
हाल ही में भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN) को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. वहीं, इस मैच के बाद 5 विकेट लेने वाले मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने क्रिसमस पर मिले तोहफे को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने कहा, "महानतम क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर से विशेष स्मारिका."
https://twitter.com/Officialmiraz/status/1606923263300751362?s=20&t=C-QNf9dFR8BqpVGCJIDDAA
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच में नाबाद 71 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की थी, जिससे भारत मेहदी की वजह से आए तूफान से उबरने में सफल रहा. इसके अलावा, अश्विन ने बीच में अय्यर का साथ उस वक्त दिया, जब भारत ने कुल 7 विकेट खो दिए थे. ऐसे में कहा यह भी जा रहा है, कि दोनों ने व्हाइटवॉश पूरा करने के लिए कमाल की तूफानी पारी खेली थी.
वहीं, 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर करने की बांग्लादेश की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए मेहदी ने 3 बार कोशिश की थी. इस दौरान, 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को खो दिया, जो पूरी श्रृंखला में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसके बाद, मेहदी ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली को तेजी से ड्रेसिंग रूम की तरफ रवाना किया था.
गौरतलब है, कि रविवार 25 दिसंबर 2022 को भारत ने अपने नाइट-वॉचमैन जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का विकेट खो दिया, जिसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. हालांकि, अश्विन और अय्यर ने अपना स्वभाव बनाए रखा और भारत को जीत की तरफ ले गए.
यह भी पढ़ें: संन्यास की अफवाहों पर बोले लियोनेल मेसी, कहा 'अर्जेंटीना के साथ खेलना जारी रखूँगा