
Ind vs SA मुकाबलों की शुरुआत 26 दिसंबर 2021 से हो रही है. दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इन मुकाबलों के खेलने की शुरुआत, सन् 1992 से हुई थी. इन दौरों पर भारतीय टीम के कप्तान बदलते रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अभी तक कोई टेस्ट सीरीज़ अपने नाम नहीं कर पाई है. हालांकि, MS Dhoni की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो बार 2010-11, 2013-14 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई है, लेकिन भारतीय टीम इन दोनों दौरों पर भी सीरीज़ अपने नाम नहीं कर पाई. लेकिन MS Dhoni की कप्तानी में टीम के अंदर मैच जीतने का अद्भुत जज्बा देखने को मिला था. आइए बात करते हैं MS Dhoni की कप्तानी में खेली गई दोनों सीरीज़ के बारे में.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 दिसंबर 2010 से 23 जनवरी 2011 के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरे पर भारतीय टीम ने तीन टेस्ट, एक T20I और पांच एकदिवसीय मैच खेले. इस दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व MS Dhoni ने किया. इस दौरे की शुरुआत, टेस्ट मैच से हुई थी. भारतीय टीम में मौजूद बेहतरीन खिलाडियों के बावजूद, Ind vs SA टेस्ट की तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ रही. इस श्रंखला का पहला टेस्ट मैच 16 से 20 दिसंबर 2010 के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने एक इनिंग और 25 रनों से जीत हासिल कर भारतीय टीम पर आसान बढ़त बनाई थी. मैच के स्कोर पर नज़र डालें, तो भारतीय टीम, पहली पारी में मात्र 136 रन ही बना सकी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी घोषित करते हुए 4 विकेट खोकर 624 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 459 रन बनाए. इस पारी में Sachin Tendulkar ने नाबाद 111 रनों बनाए थे. लेकिन उनकी यह पारी भी भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा सकी.
पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला 87 रनों से जीता. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 131 रनों पर सिमट गई. वहीं इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 228 रन स्कोरबोर्ड पर दर्ज कराए. इस पारी में VVS Laxman ने 96 रनों की महवपूर्ण पारी खेली थी. 302 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी मे 215 रन ही बना सकी.
वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भी एक बार फिर से Sachin Tendulkar का जादू देखने को मिला, जिसकी बदौलत भारतीय टीम यह मैच ड्रा करवाने में सफल रही. पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 362 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में 339 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने गौतम Gambhir के 64 रनों की मदद से 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए, जिस कारण टीम मैच बचाने में कामयाब रही. इस मैच में Sreesanth ने पांच, तो वहीं दूसरी पारी में Harbhajan Singh ने 7 विकेट झटके थे.
इसके बाद, भारतीय टीम ने एक T20I मैच खेला, जिसमें Rohit Sharma ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 168 तक पहुंचाने में मदद की. 169 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 147 रनों पर सिमट गई. भारत ने यह मैच 21 रनों से अपने नाम किया. आपको बता दें, कि इसके बाद इस दौरे पर Ind vs SA के बीच 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेली गई, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से कब्जा किया.
भारतीय टीम MS Dhoni, की कप्तानी में साल 2013-14 में भी दक्षिण-अफ्रीकी दौरे पर गई. इस दौरे की शुरुआत 5 दिसंबर 2013 से हुई. इस दौर की शुरुआत भारतीय टीम ने 3 एकदिवसीय मैचों से की थी. इस एकदिवसीय सीरीज़ को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था.
वहीं टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 18 दिसंबर 2013 को हुई. Ind vs SA टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच ड्रा रहा. इस मैच में Virat Kohli के शानदार 119 रनों के सहारे भारतीय टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए. वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत की ओर से Cheteshwar Pujara ने 153 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 421 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट खोकर 450 रन बनाए और टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही.
इस सीरीज़ का दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में भारतीय टीम ने 344 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 500 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में Murali Vijay पहली पारी में महज 3 रनों से अपने शतक से चूक गए थे. वह 97 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में Ajinkya Rahane भी 4 रनों से अपने शतक से दूर रह गए. उनके 96 रनों की बदौलत, भारतीय टीम 223 रन बना सकी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 59 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया था और मुकाबले में जीत दर्ज की.