
भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA T20 Series) के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए, दक्षिण अफ्रीका टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच, 9 जून से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होगी. 5 मैचों की इस टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
ग़ौरतलब है, कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में हिस्सा लेने वाले दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock), डेविड मिलर (David Miller) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पहले से ही भारत में थे, जो अब इस सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम से जुड़ गए हैं. वहीं इस टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं.
भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका से पिछली सीरीज़ में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है. आपको बता दें, कि इसी साल जनवरी में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका को इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
Ind vs SA के बीच 9 जून से शुरु हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए, भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में दी गई है. वहीं इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
इसके अलावा, आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम में वापसी हो रही है. वहीं काफी लंबे समय से, भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की भी टीम में वापसी हुई है.
आपको बता दें, Ind vs SA के बीच होने वाली टी20 सीरीज़ के दौरान, भारतीय टीम के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. दरअसल, भारतीय टीम ने पिछले 12 टी20 मैच जीते हैं. अगर भारत पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो टीम के नाम लगातार सबसे ज़्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बन जाएगा. आपको बता दें, कि भारतीय टीम ने पिछली तीनों टी20 सीरीज़ में, दक्षिण अफ़्रीका को अपनी ज़मीन पर ही क्लीन स्वीप किया है. भारत के अलावा, अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं.
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन