
IND Vs NZ WTC Final के तीसरे दिन टीम इंडिया 217 पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आते ही पिच पर गहरे तरीके से जम गए. इस मैच में अर्धधशतकक लगाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे Conway ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी थी. मगर शाम में इशांत शर्मा ने Conway का विकट झटक कर भारतीय टीम का हौंसला फिर से बुलंद कर दिया. मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे. इशांत शर्मा का विकेट लेना भारत के लिए एक अहम सफलता बनी. ईशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी के हाथों से Conway का विकेट गिराया.
Conway को आउट करने के बाद इशांत शर्मा के इंग्लैंड में 44 टेस्ट विकेट हो गए हैं. इंग्लैंड में कपिल देव ने 43 टेस्ट विकेट अपने अपने नाम किए हैं. वे भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थें. यह रिकॉर्ड शांत शर्मा के खाते में चला गया. इस मामले में तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 36 विकेट लिए हैं.
IND Vs NZ WTC Final 2021 की 20 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार शामिल नहीं थे. तीसरे दिन जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड का विकेट गिराने की जोरदार संघर्ष कर रही थी. तभी ट्विटर पर भुवी खूब ट्रेंड करने लगे. आपको बता दें कि पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड के ओपनर Tom lathom और Devon Conway 70 रन की साझेदारी की. भारतीय पेसर शमी, बुमराह, और इशांत 35 ओवर के पहले शुरुआती विकेट दिलाने में कोई भी सफल नहीं हो सका. फैंस ने कहा कि इंग्लैंड में भुनेश्वर रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्हें टीम में जरूर शामिल करना चाहिए था.