IND vs NZ 3rd ODI: कब और कहां खेला जाएगा मैच, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs NZ 3rd ODI: कब और कहां खेला जाएगा मैच, जानें पूरा शेड्यूल

रायपुर में खेले गए इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज़ के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम सीरीज में 2-0 से आगे भी हो गई. वहीं, अब भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलेगा, जो आज 24 जनवरी 2023 मंगलवार को खेला जा रहा है. 

आपको बता दें, कि मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा और दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुआ है. इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करे रहे और न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम (Latham). 

गौरतलब है, कि दूसरे वनडे के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया. इससे पहले, हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था.

कहां देखें IND vs NZ 3rd ODI

स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग, टीम इंडिया के क्रिकेट में घरेलू टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारण अधिकार धारक है. ऐसे में, क्रिकेट प्रशंसक भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच केवल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. हालांकि, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देखी जाएगी.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

टॉम लेथम (कप्तान), फिन ऐलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.

Image Source


यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: महाकालेश्वर मंदिर पहुंची टीम, ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com