IND vs ENG Live Score: Pujara और Kohli का संघर्ष, तीसरे दिन भारत का स्कोर 215/2

IND vs ENG Live Score: Pujara और Kohli का संघर्ष, तीसरे दिन भारत का स्कोर 215/2

हेडिंग्ले में, IND vs ENG के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है. मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के साथ ही भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 215 बनाए हैं. फिलहाल क्रीज पर कप्तान Virat Kohli 45 और Cheteshwar Pujara 91 रन बनाकर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी तक 99 रनों की शानदार अटूट साझेदारी हो चुकी है. हालांकि, पहली पारी को देखते हुए भारत, इंग्लैंड से अभी भी 139 रन दूर है. 

गौरतलब है कि IND vs ENG की पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद इंग्लैंड ने 354 की बढ़त बनाते हुए 432 रन का विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा था. वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की है. 

पिछली 12 पारियों से Pujara 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए थे. अब उन्होंने 91 रन की कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार वापसी की है. Pujara अपने 19वें शतक से मात्र 9 रन पीछे हैं. अगर वे आज ऐसा कर पाते हैं तो वे 31 महीने बाद सेंचुरी . उन्होंने आखिरी शतक 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ लगाया था. वहीं, भारतीय कप्तान Virat Kohli 45 रनों के साथ अपने 26वें अर्धशतक के करीब हैं. इससे पहले Rohit Sharma अपनी 59 रनों की अर्धशतकीय पारी पूरी कर पेवेलियन लौटे थे. 

ज्ञात हो कि यह IND vs ENG सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच है. IND vs ENG के टेस्ट सीरीज में पहले मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था. वहीं, दूसरे मैच के दौरान भारत ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान में 151 रनों के अंतर से पराजित किया था. पांचों मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई हैं. वहीं, आज भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से आगे का खेल शुरू किया जाएगा.  

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com