
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पिच को 'खराब' करार दिया. ग़ौरतलब है, कि भारत शुक्रवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से 9 विकेट से हार गया था. इसके बाद, आईसीसी के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) ने दोनों टीमों के कप्तानों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से सलाह मशविरा किया.
दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत, मैच अधिकारियों की दिक़्क़तें सुनने और पिच के मूल्यांकन के बाद, क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में इंदौर की पिच को 3 डिमेरिट अंक दिये गए हैं. ब्रॉड रिपोर्ट में कहा गया है, कि “पिच, जो काफी सूखी थी, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं बना पाई, यह शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में थी. मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गई और कभी-कभार सतह को तोड़ती रही जिससे सीम मूवमेंट बहुत कम या न के बराबर हुआ और पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल था.”
यहाँ पढ़ेंः रोहित शर्मा ने कहा - 'इन पिचों पर नहीं खेले पूर्व क्रिकेटर'
यह रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी भेजी गई, जिनके पास प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने के लिए 2 सप्ताह का समय है. आपको बता दें, कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सुबह अपनी पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंदौर पिच की आलोचना की है.
कमेंट्री के दौरान, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा, "यह एक पूर्ण रेगिस्तान है. यह बहुत सूखा है. छठे ओवर में स्पिनरों को गेंदबाज़ी के लिए नहीं आना चाहिए. यही कारण है, कि मुझे इस तरह की पिच पसंद नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट जीतता है या भारत. लेकिन इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हैं.”
इतना ही नहीं, क्रिस ब्रॉड ने नागपुर और दिल्ली की पिच को भी "औसत" का दर्जा दिया है. ग़ौरतलब है, कि यह तीनों टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गए. वहीं, तीसरे टेस्ट में हार के बावजूद भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रहा है.