
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को यह पुष्टि की है, कि शीर्ष 2 टेस्ट टीमों के बीच दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 से 11 जून तक द ओवल क्रिकेट स्टेडियम (The Oval Stadium) में खेला जाएगा. वहीं, 12 जून को रिज़र्व डे रखा गया है. आपको बता दें, कि लंदन के केनिंग्टन में स्थित द ओवल स्टेडियम अब तक 100 से अधिक टेस्ट मैचों की मेज़बानी कर चुका है.
ग़ौरतलब है, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में खेला गया था. यह मैच भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. ताज़ा रिपोर्ट की मानें, तो इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा सकता है.
शीर्ष पर है ऑस्ट्रेलिया
रैंकिंग पर ग़ौर करें, तो इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 75.56% जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं, भारतीय टीम 58.93% जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में इस बार इन दोनों टीमों के बीच फ़ाइनल मैच खेले जाने की संभावना देखी जा रही है.
यहां पढ़ें: WPL 2023 Auction: 11 या 13 फरवरी को दिल्ली या मुंबई में हो सकता है प्लेयर ऑक्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से होगा फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से फाइनल में पहुँचने वाली टीमों का फैसला हो सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से हराना होगा. आपको बता दें, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में श्रीलंका 53.33% जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. 9 मार्च से न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी.
दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की अगुआई करना विशेष होगा. हमने टीम के रूप में प्रगति और विकास किया है और जून में ओवल में हमारे पास मेस (विश्व चैंपियनशिप ट्रॉफी) उठाने का मौका होगा. लेकिन हमें पता है, कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत टीम से निपटना होगा. उम्मीद करता हूं, कि इस बार हम इतिहास बनाएंगे.”
यह भी पढ़ें: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने ठीक होने का शेयर किया अपडेट