
Battleground Mobile India (BGMI) देश के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले, ऑनलाइन मोबाइल गेम्स में से एक है. गेम की पॉपुलैरिटी, आप इसके प्ले स्टोर पर डाउनलोड की संख्या से ही लगा सकते है. आपको बता दें, कि BGMI प्ले स्टोर पर अब तक 60 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड हो चुका है. मगर ये गेम फ़िलहाल Personal Computer (PC), लैपटॉप, इत्यादि के लिए उपलब्ध नहीं है और Krafton की ओर से इसे PC के लिए हाल फिलहाल में लॉन्च किये जाने का कोई प्लान भी नहीं है. ऐसा देखा गया है, कि कई सारे खिलाड़ी BGMI को PC में खेलना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि वहां आपको बड़ी स्क्रीन, बेहतर कंट्रोल और विज़िबिलिटी मिलती है.
BGMI को PC में खेलने के लिए आपको एक एंड्राइड एमुलेटर की जरुरत पड़ने वाली है. एमुलेटर एक तरह की सॉफ्टवेयर ऐप होती है, जो आपके विंडोज लैपटॉप या PC पर एंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल करने में सहायता करता है. ऐसे ही एक एमुलेटर, Bluestack को आप अपने PC में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस ऐप को खोलकर, इसमें गूगल आईडी से लॉगिन करना है. फिर आपको इस ऐप में प्ले स्टोर को खोलना है और यहां से BGMI को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है. जिसके बाद, अब यहां से आप इस गेम को आसानी से खेल सकते है.
BGMI के एमुलेटर वर्जन को इस्तेमाल करने में यूजर्स को कुछ समस्याएं भी देखने को मिल सकती है. यूजर को हर बार BGMI गेम खेलने के लिए, Bluestack को खोलना होगा. Bluestack के कारण, कई यूजर के साथ BGMI थोड़ा लैग भी कर सकता है. इसके अलावा, कई सारे यूजर्स को अपने PC के थोड़ा धीमा पड़ने की शिकायत भी हो सकती है. वहीं Bluestack को डाउनलोड करने में भी, कई बार यूजर्स को परेशानी का सामना कर पड़ जाता है.