
Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत के ऑनलाइन गेम के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन फीचर्स प्रदान करने वाला गेम है. गेम की निर्माता कंपनी Krafton, यूज़र्स को समय-समय पर आकर्षक फीचर्स प्रदान करती है. वहीं कुछ समय के अंतराल के बाद, गेम में नए अपडेट भी जारी होते रहते हैं, जिसमें कई नई लेजेंड्री आइटम्स और आउटफिट भी शामिल होते हैं.
BGMI में ज़्यादातर लेजेंड्री आइटम और आउटफिट काफी खास होते हैं, जिस कारण हर यूज़र्स इन्हें हासिल करना चाहता है. वहीं इन आइटम्स को खरीदना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि ये सभी आइटम्स काफ़ी महंगी होती हैं और इन्हें प्राप्त करने के लिए, बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
BGMI में Avalanche X-Suit (1-Star) भी इन्हीं में से एक है. यह सूट दिखने में काफी अनोखा और आकर्षक है, जिसे खरीदने के लिए यूज़र्स को UC खर्च करनी पड़ती है. इस सूट में अलग-अलग लेवल दिए गए हैं. हालांकि, इसका मैक्स लेवल Avalanche X-Suit को काफ़ी आकर्षित बनाता है. इसके साथ ही, इसमें कुछ अलग क्षमताएं भी दी गई हैं, जो गेम के दौरान काम आती हैं.
1. Avalanche X-Suit खरीदने के लिए, सर्वप्रथम BGMI को अपने गेमिंग डिवाइस में लॉगिन करना होगा. अब लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद, दाईं तरफ़ पर ‘शाॅप’ के बटन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद, ‘शाॅप’ के अंदर दाईं तरफ़ दिए गए ‘आउटफिट’ बटन पर क्लिक करें.
3. ‘आउटफिट’ में नीचे की तरफ़ स्क्रॉल करने पर X-Suit का विकल्प दिया गया होगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद, नीचे एक तरफ़ ‘From Event’ के विकल्प पर क्लिक करें.
4. Form Event पर क्लिक करते ही, BGMI के इवेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. अब इसमें Draw करने के 2 विकल्प दिए गए हैं. पहला विकल्प, 60 UC खर्च करने का है, जिससे 1 बार Draw होता है.वहीं दूसरा विकल्प, 600 UC खर्च करने का है, जिसमें 10 Draw होते हैं. यूज़र अपनी इच्छा अनुसार, इनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.