
90s का समय वो समय था, जब टेक्नोलॉजी अपना रुख आम लोगों की ज़िंदगी में करना शुरू कर रही थी. भारत में इसका चलन बड़े शहरों में शुरू हो गया था. और इसी दशक के अंत तक देश में कई वीडियो गेम्स और कंप्यूटर गेम्स चलने शुरू हो गए थे. इनमें से कुछ गेम्स उस दौरान बहुत ही ज्यादा मशहूर हुए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 90s Games में कुछ ऐसे भी गेम हैं, जो आज भी गेमर्स के बीच बहुत ज्यादा प्रचलित हैं.
यह थी हमारी 90s Games की सूची जो आज भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इन गेमों के कुछ सालों बाद भी बहुत से ऐसे गेम निकाले गए हैं, जो इन गेम्स से काफी मिलते जुलते हैं.
यह भी पढ़ें: GTA 6: गेम से सामने आए ये लीक, देखिए एक झलक