Hardik Pandya: 5 करोड़ की घड़ी ज़ब्त, क्रिकेटर ने दी सफ़ाई

Hardik Pandya: 5 करोड़ की घड़ी ज़ब्त, क्रिकेटर ने दी सफ़ाई

मंगलवार, 16 नवंबर 202 की सुबह सोशल मीडिया पर यह खबर सुर्खियों में थी, कि Hardik Pandya की दो घड़ियों को कस्टम विभाग ने ज़ब्त कर लिया है. साथ ही, क्रिकेटर की इन घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रूपए बताई जा रही है. वहीं, अब भारतीय क्रिकेटर, Hardik Pandya ने इन खबरों का खंडन कर, इन्हें महज़ अफ़वाह मात्र बताया है. 

Hardik Pandya ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफ़ाई पेश की है. उनका कहना है, कि उन्होंने खुद दोनों घड़ी और अन्य सामानों के बारे में कस्टम विभाग को जानकारी दी थी. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया है, कि घड़ियों की कीमत 5 करोड़ नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रूपये है. 

Hardik Pandya ने ट्विटर पर साझा की अपनी सफ़ाई 

Hardik Pandya ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लिखित नोट साझा करते हुए कहा, कि "15 नवंबर को सुबह दुबई से आने के बाद अपना सामान उठाकर, मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी के पास अपने सामान की जानकारी देने गया था. साथ ही, सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था. सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को जानकारी नहीं देने की गलत अफ़वाह चल रही है. मैं इसको लेकर सारी जानकारी स्पष्ट करना चाहता हूं. दरअसल, मैंने खुद ही दुबई से कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी कस्टम विभाग को दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कस्टम विभाग द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे गए थे, मैंने उपलब्ध करवा दिए थे. हालांकि, कस्टम विभाग सामान की वैल्यूएशन कर रहा है. ताकि सामान पर वह ड्यूटी वसूली की जाए, जिसके बारे में, मैं पहले ही भुगतान अदा करने की पुष्टि कर चुका हूं."

उन्होंने आगे कहा, कि "इन दोनों घड़ियों की कीमत 1.5 करोड़ों रूपये है, ना कि 5 करोड, जैसा कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह चल रही है. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. और सभी सरकारी संस्थाओं का सम्मान करता हूं. मुझे मुंबई कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला और मैंने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. मेरे खिलाफ कानून तोड़ने के सभी आरोप बेबुनियाद है."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com