IND vs NZ 2nd T20: कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर उठाए सवाल

 IND vs NZ 2nd T20: कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर उठाए सवाल

भारतीय टीम ने लखनऊ में खेले गए टी20 (IND vs NZ 2nd T20) मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही, भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबर कर ली है. सीरीज़ का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 1 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं, जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) की पिच पर सवाल खड़े किए हैं.

हार्दिक पंड्या ने कहा, कि जिस मैदान में हमें मैच खेलना है वहां यह सुनिश्चित होना चाहिए, कि पहले से ही पिच तैयार हो. लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी मुश्किल आ रही थी और भारतीय टीम 100 रनों का टारगेट 20वें ओवर में जाकर बदल पाई. इस पूरे टी20 मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा.

हार्दिक पंड्या ने कहा, “मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई. इन सभी मुकाबलों में एक-एक पल महत्वपूर्ण है. आपको घबराने की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था. ठीक यही हमने किया. हमने अपने बेसिक्स का पालन किया. ईमानदारी से कहूं, तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन यह दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे.”

हार्दिक ने आगे बताया, “कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पहले से ही पिच तैयार कर लें. इसके अलावा मैं खुश हूं. यहां तक ​​कि 120 रन भी विजयी स्कोर होता. गेंदबाज़ अपनी योजना पर डटे रहे और यह सुनिश्चित किया, कि वह स्ट्राइक रोटेट न करें. हम स्पिनरों को रोटेट करते रहे. ओस ने इसमें ज़्यादा भूमिका नहीं निभाई. वह हमसे ज़्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे.”

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 99 रन बनाए. कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज़्यादा नाबाद 19 रनों की पारी खेली. वहीं माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) ने 14-14 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. 

इसके जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंदो पर नाबाद 26 रन बनाए. सूर्या ने ही ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) की गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.

Image Source


यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दी 90 रन से मात, 3-0 से जीती सीरीज़

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com