
भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने केएल राहुल (KL Rahul) को फॉर्म हासिल करने और मजबूत वापसी करने का समर्थन किया है. आपको बता दें, कि भारत के सलामी बल्लेबाज फिलहाल अपने क्रिकेट करियर में कठिन दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा देखा जा रहा है, कि राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फार्म का सामना कर रहे और मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी उनके स्कोर ने एक खराब तस्वीर पेश की.
वहीं, भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भी वही टीम बरकरार रखी और लगातार असफलताओं के बावजूद केएल राहुल पर भरोसा बनाए रखा. उन्हें फिर से टीम में चुने जाने के बाद एक बार फिर पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट कर राहुल के टीम में होने को गलत बताया. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने प्रसाद के ट्वीट पर नाराजगी जताई और इसपर रिएक्ट किया. गौरतलब है, कि अभी कुछ दिनों से दोनों के बीच ट्विटर पर केएल राहुल को लेकर 'वॉर' देखने को मिल रहा है.
यहां पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में कैद हुई विराट कोहली की जडेजा के लिए मज़ेदार टिप्पणी
आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बाद अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी केएल राहुल के मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से अपील भी की, कि वह राहुल को अकेले छोड़ दें. भज्जी ने ट्वीट में आकाश और प्रसाद का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके ट्वीट को देखकर यह साफ़ समझ आ रहा कि वह क्या कहना चाहते हैं.
भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या हम के एल राहुल को अकेले छोड़ सकते हैं? उसने कोई अपराध नहीं किया है. वह अभी भी एक शीर्ष खिलाड़ी है. वह मजबूत वापसी करेगा. हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं, वह पहला और आखिरी नहीं है. इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें, कि वह हमारा अपना भारतीय खिलाड़ी है और विश्वास रखें.” उनके इस ट्वीट पर फैन्स के खूब सारे पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि के एल राहुल ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ दोनों टेस्ट में नाकाम रहे थे. मगर इसके बावजूद बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें तीसरे और आखिरी टेस्ट में शामिल किया. वहीं, दूसरी ओर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा. ऐसे में, पूर्व तेज गेंदबाज प्रसाद चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कई दिनों से लगातार ट्वीट कर अपना पक्ष सामने रख रहे हैं.