IPL 2022 Updates: राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात, आज है लखनऊ-बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच

IPL 2022 Updates: राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात, आज है लखनऊ-बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच

IPL 2022 (इंडियन प्रीमियर लीग 2022) का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार 89 रनों के दम पर गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

डेविड मिलर ने खेली किलर पारी

IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में 189 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पारी की दूसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद गुजरात की पारी को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए 35-35 रनों का योगदान दिया.

वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और डेविड मिलर (David Miller) ने अंत तक खेलकर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में हार्दिक ने 27 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर के बल्ले से निकले. मिलर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए, टीम के लिए 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. इस दौरान मिलर ने 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए.

आपको बता दें, कि मिलर के अंतिम तीन छक्के पारी के 20वें ओवर में आए. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की पहली तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, यह IPL के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है. राजस्थान की ओर से गेदबाज़ी करते हुए, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ओबेद मकॉय (Obed McCoy) को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

हालांकि, मैच हारने के बाद राजस्थान के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए आज बुधवार 25 मई को लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से, 27 मई को क्वालीफायर 2 में भिड़ना होगा. वहीं, दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 29 मई को IPL 2022 के फिनाले में गुजरात से भिड़ेगी.

जोस बटलर की मेहनत पर फिरा पानी

IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) और जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला.

IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में जहां संजु सैमसन 47 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं बटलर ने 89 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 28 रन बनाए. इसके अलावा, टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. गुजरात टाइटन्स के लिए आर. साई किशोर (R. Sai Kishore), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और यश दयाल (Yash Dayal) ने 1-1 विकेट हासिल किया.

आज लखनऊ-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर

IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में आज बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम को, दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान से भिड़ना होगा.

आपको बता दें, कि लखनऊ की टीम लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही थी, जबकि बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर रही थी. अब ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. इस सीज़न में लखनऊ और बैंगलोर का एक बार आमना-सामना हुआ है और इस मैच में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं, लखनऊ का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. ऐसे में आज होने वाला यह एलिमिनेटर दोनों टीमों के लिए चुनौती पेश कर सकता है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com