
बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) को अक्सर किसी मशहूर फ़िल्म, वेबसीरीज या कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हुए देखा गया है. इसके तहत गेम द्वारा यूज़र्स के लिए, किसी इवेंट या आकर्षक चीज की घोषणा की जाती है. BGMI ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, अब एक पार्टनरशिप की है. हालांकि, यह पार्टनरशिप किसी भी तरह का कोई इवेंट नहीं है, लेकिन यूज़र्स के लिए ये बेहद फायदेमंद साबित होगी.
गौरतलब है, कि Unknown Cash (UC) बंडल्स हर वक्त इन-गेम स्टोर में मौजूद रहते हैं. मगर इनकी कीमत ज्यादा होती है, जिस कारण अक्सर खिलाड़ी उन्हें खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में उन्हें किसी अन्य वेबसाइट की ओर रुख करना पड़ता है, जहां ये कम दाम में मिल जाएं. मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Codashop की वेबसाइट पर आपको कम दाम में BGMI की ये इन गेम करेंसी मिल रही है. दरअसल, Krafton ने Codashop के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत यूज़र्स अब डिस्काउंट में इन गेम करेंसी UC हासिल कर सकते हैं.
आपको बता दें, कि Codashop एक आधिकारिक वेबसाइट है, जहां से आप BGMI के लिए UC खरीद सकते हैं. दरअसल, BGMI के कई सारे स्ट्रीमर्स और यूट्यूबर्स ने इस वेबसाइट का उपयोग करते हुए इसे प्रसिद्ध किया है. Codashop से UC खरीदना काफ़ी ज्यादा आसान है और इसे भारतीय वर्ज़न का Midasbuy भी कहा जाता है.
1. सबसे पहले Codashop की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
2. इसके बाद स्क्रीन पर BGMI का विकल्प दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
3. BGMI के विकल्प कर क्लिक करने के बाद अपनी इन-गेम आईडी डाले, साथ ही नीचे दिए गए विकल्प में UC की क्वांटिटी चुने.
4. आईडी और UC की क्वांटिटी चुनने के बाद, आप यूपीआई और नेटबैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं.
इसके साथ ही ध्यान रहें, कि खरीदी करने से पहले यूज़र्स को Codashop की नियम और शर्तें पढ़ लेनी चाहिए. वहीं इसमें समय-समय पर UC की कीमत और ऑफर्स भी बदलते रहते हैं.