BGMI Redeem Codes: इनका इस्तेमाल करके पाएं फ्री रिवार्ड्स

BGMI Redeem Codes: इनका इस्तेमाल करके पाएं फ्री रिवार्ड्स

Battlegrounds Mobile India की ही तरह हर एक बैटल रॉयल खेल अपने यूज़र्स के लिए कुछ रिवार्ड्स और अपग्रेड्स जारी करता है. इन रिवार्ड्स और अपग्रेड्स की मदद से खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों के ऊपर बढ़त बनाने में काफी मदद मिलती है. अब अगर आपको भी यह अपग्रेड या रिवार्ड्स चाहिए, तो आपको UC का इस्तेमाल करना पड़ेगा. UC, BGMI में सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल होने वाला 'इन गेम करेंसी' है. अब इसे खरीदने के लिए आपको अक्सर पैसों का इस्तेमाल करना पड़ता है. वहीं अगर आपने सावधानीपूर्वक ध्यान नहीं दिया, तो UC खरीदने में आपकी जेब खाली भी हो सकती है. 

मगर BGMI में इन रिवार्ड्स और अपग्रेड्स को पाने का एक और तरीका भी है, जिससे आपके पैसे भी नहीं लगेंगे और आपकी जेब भी भरी रहेगी. इस स्पेशल फीचर्स का नाम है Redeem Codes. अगर अभी आपको समझ नहीं आया, तो बस इतना समझ लीजिए कि इसका इस्तेमाल करके आप कई सारे स्किन, हथियार, गाड़ी, अपग्रेड्स जैसी चीजें एकदम निशुल्क पा सकते हैं.

Redeem Codes अल्फाबेट और संख्याओं का एक ऐसा मिश्रण होता है, जिसका एक बार इस्तेमाल करके आप खेल में कई रिवार्ड्स पा सकते हैं. ये Redeem Codes खेल के डेवलपर्स जारी करते हैं.

BGMI में Redeem Codes के इस्तेमाल से मिलेंगे ये शानदार रिवार्ड्स

BGMI में हर कुछ दिन बाद डेवलपर्स Redeem Codes जारी करते हैं. हर बार अलग-अलग रीवार्ड्स के लिए अलग-अलग कोड्स जारी किये जाते हैं. रिवार्ड्स के लिए कोड्स भले बदलते रहते हैं, मगर BGMI के लिए रिवार्ड्स वही रहते हैं. चलिए इसमें मिलने वाले कुछ रिवार्ड्स के नाम और साथ ही Krafton द्वारा BGMI के लिए जारी किए गए लेटेस्ट Redeem Codes के बारे में जान लेते हैं

CodesRewards
RNUZBZ9QQAKM Glacier Skin 
BMTCZBZMFSPretty in Pink set and Pretty in Pink Headpiece
5FG10D33Outfit for Free
PGHZDBTFZ95UM416 Skin 
R89FPLM9SCompanion
TQIZBz76F 3  Free Motorcycle
BMTFZBZQNCFree Drifter Set
SD14G84FCCFree Skin for KAR98 Sniper Gun
TQIZBZ76FVehicle Skin
RNUZBZ9QQ-Outfit
TQIZBZ76FMotor Vehicle Skin
SD16Z66XHH-SCAR-L Gun Skin
5FG10D33Falcon and Free Emotes
GPHZDBTFZM24UUMP9 Skin
KARZBZYTRFree Outfit
JJCZCDZJ9UGolden Pan
UKUZBZGWFFree Fireworks
TIFZBHZK4A Free Outfit
KARZBZYTRSkin (KAR98 Sniper)
SD14G84FCCAKM Skin
RNUZBZ9QQAKM Glacier Skin
LEVKIN1QPCZRacer Set (Gold)
ZADROT5QLHPStealth Brigade Set
ZADROT5QLHPStealth Brigade Set
R89FPLM9S-Free Companion
S78FTU2XJ-New Skin (M16A4)
PGHZDBTFZ95U-M416 Skin ( First 5000 users)
UKUZBZGWF-Free Fireworks
SIWEST4YLXR-Assassin Suit and Assassin Bottom
JJCZCDZJ9UGolden Pan
VETREL2IMHBumble Bee Set
MIDASBUY-COMFree rename card
TIFZBHZK4ALegendary Outfit
BOBR3IBMTDesert Ranger Set
GPHZDBTFZM24U-Gun Skin (UMP9)
5FG10D33-Falcon
5FG10D33Outfit

इस तरह से इस्तेमाल करें BGMI के Redeem Codes

1. सबसे पहले आपको इसके लिए BGMI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसे हम BGMI Official Redemption Center भी कहते हैं. वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

2. वहां पर आपको एक 'टेक्स्ट फील्ड' दिखेगा. इस 'टेक्स्ट फील्ड' के अंदर आपको अपना Redeem Code डालना होगा. 

3. इसके बाद, आपको एक बटन दिखेगा जिसपर Redeem लिखा होगा. उस पर क्लिक करें.

4. इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि आपने जो भी जानकारियां दी है, वह सही है या नहीं? जानकारियां चेक करके 'सही है' पर क्लिक कर दें.

5. OK करने के बाद, रिवार्ड्स आपको सीधे BGMI के मेल सेक्शन के अंदर मिलेंगे.

इन बातों का खास तौर पर रखें ध्यान

  • Redeem Codes के इस्तेमाल से आप BGMI में प्रीमियम आइटम्स पा सकते हैं. इनमें Legendary Outfit, Free Fireworks, Loot Crates, Gun Skins, आदि शामिल हैं. 
  • BGMI के Redeem Codes के लिए समय सीमा निर्धारित रहती है.
  • समय सीमा के बाद इसे इस्तेमाल करने पर आपको 'अमान्य कोड' का मैसेज देखने को मिलेगा, इसलिए समय का ध्यान रखें.
  • BGMI में अगर एक बार आपने एक कोड के इस्तेमाल से रिवॉर्ड क्लेम कर लिया है, तो फिर आप दोबारा उस कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
  • BGMI में इन Redeem Codes के अलावा आपके पास बस एक चीज़ और होनी चाहिए, वह है Unique Character ID.
  • इंटरनेट पर आपको कई ऐसी वेबसाइट और टूल मिलेंगे, जो दावा करेंगे कि आप उनका इस्तेमाल करके खुद से BGMI के Redeem Code बना सकते हैं. मगर ऐसे किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं, क्योंकि सिर्फ और सिर्फ गेम के डेवलपर्स द्वारा ही इन Redeem Codes को जारी किया जाता है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com