BGMI News: Galaxy Racer ने जारी किया नया रोस्टर, शामिल हुए धाकड़ खिलाड़ी

BGMI News: Galaxy Racer ने जारी किया नया रोस्टर, शामिल हुए धाकड़ खिलाड़ी

हाल फिलहाल के विवादों के बाद Galaxy Racer ने BGMI के लिए अपना नया रोस्टर जारी किया है. आपको बता दें, कि Galaxy Racer ने अपने 3 खिलाड़ियों को हटा दिया है. अब इसके बदले टीम में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 3 अक्टूबर को हुए इस बदलाव की जानकारी Galaxy Racer ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा प्रशंसकों को दी. नई लाइनअप का स्वागत करते हुए Galaxy Racer ने लिखा कि, वह लोग बहुत उत्साहित हैं और फैंस के निरंतर सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

Galaxy Racer का BGMI के लिए नया रोस्टर

चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि, Galaxy Racer की तरफ से BGMI में कौन खेलेगा. यहां है Galaxy Racer के नए खिलाड़ियों की सूची-

1. Ted (Manmeet Singh)

2. Seervi (Naresh Kumar)

3. MJ (Harshit Mahajan)

4. Skrillzz (Prajwal)

Galaxy Racer ने तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनके नाम है- Ted, Seervi और Skrillzz. वहीं MJ, जो कि पिछले साल भी टीम में शामिल थे, इस साल भी बने रहेंगे. Ted और Seervi के पास BGMI और PUBG के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अच्छा अनुभव है. दोनों ने अपनी काबिलियत समय-समय पर साबित की है. खासकर Seervi, जो कि लड़ने में उस्ताद हैं, वो टीम के IGL के रूप में कार्य करेंगे. आपको बता दें, की आमने सामने की लड़ाई में Seervi का कोई जवाब नहीं. Ted भी अपने दुश्मन को मारने वाले स्टार खिलाड़ी हैं. MJ के साथ उनकी जोड़ी प्रशंसकों को खूब लुभाने वाली है. 

कुछ ही दिनों पहले, Ted और Seervi ने Red Owl Gaming के छोड़ है और तब से वह GXR के अंदर खेल रहे हैं. वहीं Skrillzz Galaxy Racer का इस BGMI टीम में शामिल होना थोड़ा आश्चर्यजनक है, क्योंकि इसके पहले वह Tamilas के लिए खेल रहे थे. मगर Skrillzz एक बेहतरीन ऑलराउंडर है, जो हर मौके पर टीम को हर तरीके की ज़रूरत प्रदान करने में सक्षम है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com