अश्विन और जडेजा बने मैन ऑफ द सीरीज, फनी रील बनाकर मनाया जश्न

अश्विन और जडेजा बने मैन ऑफ द सीरीज, फनी रील बनाकर मनाया जश्न
Philip Brown/Popperfoto

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 -1 से टेस्ट सीरीज जीतकर, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बने मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series). सीरीज के अंत तक 25 विकेट लेकर, अश्विन बने सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. वहीं दूसरी ओर, पांचो इनिंग्स मिलाकर जडेजा ने बनाया 135 रन, वह भी 27 रन के एवरेज से. दोनों की इतनी बेहतरीन साझेदारी का ही नतीजा है कि दोनों को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच जीतकर और एक ड्रॉ करवा कर, भारत अभी भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy) को जीतने की दौड़ में मजबूती से बना हुआ है. लेकिन भारतीय टीम के दो बेहतरीन प्लेयर, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी छोटी सी जीत का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बहुत ही फनी वीडियो सभी के साथ 13 मार्च को शेयर किया.

यह छोटा सा वीडियो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2005 की मूवी ‘दीवाने हुए पागल’( Deewane Huye Paagal) के एक मशहूर सीन को लेकर, उसमें अपनी अदाकारी जोड़कर मजेदार रूप से पेश किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है "ऑस्कर गोज टू ….." (Oscar goes to). इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया और इतना प्यार दिया कि रातों-रात यह वीडियो इंटरनेट में वायरल भी हो गया.

अगर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो देखेंगे कि मशहूर खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने भी इस वीडियो के कमेंट में हंसने वाले इमोजी (emoji) दिए हैं. साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कोच, रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी दोनों खिलाड़ियों के लिए  कमेंट में लिखा  - "डेडली कॉम्बिनेशन"( deadly combination). इस छोटे से मनोरंजन के बाद अभी सभी लोग यही आशा लगा रहे हैं कि, यह दोनों टीम आपस में दोबारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( World Test Championship) के फिनाले में ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे.

Image Source


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बनाया नया अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड, एलिट खिलाड़ियों में जोड़ा नाम

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com