Free Fire Latest Updates: Pro League में हासिल करें बेहतरीन इनाम

Free Fire Latest Updates: Pro League में हासिल करें बेहतरीन इनाम

रॉयल बैटल गेम Free Fire में इवेंट्स का वार्षिक कैलेंडर जारी हो चुका है. कैलेंडर के मुताबिक़, गेम में इस साल कई तरह के इवेंट्स और प्रतियोगिताएँ रखी गई हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत हो चुकी है, और गेम में इस वक्त Free Fire Pro League Dream Events का आयोजन हो रखा है. इस इवेंट्स में भाग लेने वाले यूजर्स को कई तरह के बंडल और स्किन रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे.

आपको बता दें, कि Free Fire Pro League (FFPL)की तरह अब FFPL Dream Team इवेंट शुरू किया गया है. जहां यूजर्स अपना पसंदीदा स्कवॉड बनाकर कई सारे आकर्षक रिवॉर्ड जीत सकेंगे. आपको बता दें, कि Free Fire Pro League 2021 Winter का लीग स्टेज खत्म हो चुका है. बता दें, कि इस लीग में कई टीमों ने भाग लिया था. इसमें क्वालीफाई करने वाली टीमें, 30 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले चैम्पियनशिप में आपस में भिड़ेंगी. इसी टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए FFPL Dream Event का आयोजन हुआ है.

FFPL Dream Event में भारतीय सर्वर को आज मिलेंगे रिडीम कोड्स

FFPL Dream Event के तहत आज भारतीय सर्वर के यूजर्स को रिडीम कोड दिए जाएंगे. इन रिडीम कोड्स के जरिए, यूजर्स कई तरह के बंडल और स्किन रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

रिडीम कोड्स से इस तरह प्राप्त करें रिवार्ड्स

1. रिडीम कोड्स से आइटम्स प्राप्त करने के लिए, Esports सेक्शन में जाकर गेम लॉगिन करना होगा.

2. जिसके बाद यूजर्स को Free Fire Pro League ड्रीम टीम टैब पर टैप करना होगा.

3. टैप करने के बाद गेम में दिए हुए पावर बटन पर प्रेस करना होगा.

4. पावर बटन प्रेस करते ही, एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें दिए गए रिडीम कोड को टाइप करना होगा.

5. आखिरी में कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करके कोड रिडीम हो जाएगा और कोड्स, पावर-अप अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com