Free Fire Max Updates: ऐसे मुफ़्त में प्राप्त करें पेट्स और स्किन्स

Free Fire Max Updates: ऐसे मुफ़्त में प्राप्त करें पेट्स और स्किन्स

ऐसा देखा जा रहा है, कि Free Fire की तरह Free Fire Max ने भी अब लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इस गेम में भी कई सारे अनोखें फीचर्स, आइटम्स, स्किन्स और कैरेक्टर्स दिए गए हैं. वहीं गेम के कैरेक्टर्स के साथ उनके जोड़ीदार पेट्स यानी पालतू जानवर भी दिए गए हैं. गौरतलब है, कि इन पेट्स की अद्भुत क्षमताएं गेम के मैदान में खिलाड़ियों के काफ़ी काम आती है.

वहीं इनकी अद्भुत क्षमताओं के कारण ये काफ़ी महंगे और एक्सक्लूसिव भी हैं. इस वजह से कोई भी खिलाड़ी इन पालतू जानवरों को आसानी से नहीं खरीद पाता है. मगर Free Fire Max यूज़र्स के लिए अब इनको पाना बेहद आसान हो गया गया है. दरअसल, पिछले वर्ष निर्माता कंपनी, Garena ने पालतू जानवरों को गेम इवेंट्स में शामिल किया था. गौरतलब है, कि यूज़र्स इन आइटम्स को बिना कोई डायमंड्स खर्च किए मुफ़्त में प्राप्त कर सकते हैं.

इसी कड़ी में Garena द्वारा, Free Fire Max में एक Flesh टॉप अप इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में डायमंड्स टॉप अप करने के साथ ही, एक्सक्लूसिव आइटम्स जैसे पालतू जानवर और स्किन्स को मुफ़्त में हासिल सकते हैं.

Free Fire Max में Flesh Pet बिल्कुल मुफ़्त

Flesh टॉप अप इवेंट को 15 फरवरी 2022 को गेम में शामिल किया गया है, जो 21 फरवरी तक चलेगा. इस इवेंट में भाग लेकर यूज़र्स मुफ़्त में Flesh Pets को प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को 100 डायमंड्स खरीदने पड़ेंगे. ऐसा करने पर ही यूज़र्स को Flesh Pet उपहार के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा, 300 डायमंड्स की खरीदी पर Cyber Flesh Pet स्किन भी मुफ़्त में दी जाएगी. वहीं 500 डायमंड्स की खरीदी पर, यूज़र्स Festive Flesh और Show Off Action स्किन मुफ़्त में हासिल कर पाएंगे.

आपको बता दें, कि Free Fire Max में डायमंड्स का इस्तेमाल इन गेम मनी के रूप में किया जाता है. वहीं डायमंड्स प्राप्त करने के लिए यूज़र्स को असल रकम अदा करनी पड़ती है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com