Free Fire Max Stamp Collection: शुरू हुआ नया इवेंट, जीतने को मिलेंगे ढेर सारे इनाम
बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में लगभग हर रोज़, नए-नए इवेंट का आयोजन होता रहता है. इसी बीच अब गेम में एक और नए इवेंट को शामिल किया गया है. गौरतलब है, कि Free Fire Max में हाल ही में Ramadan इवेंट का कैलेंडर जारी किया गया था, जिसके तहत एक से बढ़कर एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इन इवेंट्स में यूज़र्स को रिवॉर्ड के तौर पर बंडल पाने का मौका भी मिल रहा है.
वहीं इन अनोखे बंडल के अलावा यूजर्स, 8 मई 2022 तक विशेष टास्क पूरा करके 2x वेपन रॉयल वाउचर और 2x डायमंड रॉयल वाउचर भी जीत सकते हैं.
Free Fire Max Stamp Collection इवेंट
गरेना (Garena) ने Free Fire Max में 27 अप्रैल से नया Stamp Collection इवेंट शामिल किया है. इस इवेंट में यूज़र्स को यूनिक स्टैम्प पाने होंगे, जिसके लिए उन्हें दैनिक टास्क का सेट पूरा करना होगा. टास्क पूरा करने पर उन्हें अलग-अलग टोकन मिलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक़, दिन में एक बार लॉगिन करने पर 1 टोकन मिलेगा. वहीं 15 मिनट से अधिक गेम खेलने पर 2 टोकन मिलेंगे. इसी तरह कई और भी मिशन है, जिनमें यूज़र्स को अलग-अलग टोकन दिए जाएंगे.
इस तरह से प्राप्त करें रिवार्ड
1. सबसे पहले इवेंट में हिस्सा लेकर गेमर्स को टोकन इकट्ठा करना होगा. इसके लिए उन्हें इवेंट में स्पिन के नीचे दिए गए Get बटन पर क्लिक करना होगा.
2. Get बटन पर क्लिक करने के बाद गेमर्स को एक स्टैम्प बनाने के लिए पिन बटन पर क्लिक करना होगा.
3. पिन बटन पर क्लिक करने के बाद, यूज़र्स स्टैम्प इकट्ठे करके रिवॉर्ड पा सकते हैं.
आपको बता दें, कि इन टोकन का इस्तेमाल करके स्टैम्प के लिए स्पिन किया जा सकता है. इसके अलावा, इस इवेंट में टोकन को दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा भी मिल रही है. इससे कोई भी यूज़र्स अपने दोस्तों को 2 से अधिक को टोकन भेजकर, पूरा सेट इकट्ठा करने में उनकी सहायता कर सकते हैं.