Free Fire Max OB33 Update: ये ड्रॉप लोकेशन्स करेंगी रैंक बढ़ाने में आपकी मदद

Free Fire Max OB33 Update: ये ड्रॉप लोकेशन्स करेंगी रैंक बढ़ाने में आपकी मदद

बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में हाल ही में नया OB33 Update शामिल किया गया है. इसके बाद से ही गेम में कई सारे बदलाव भी देखने को मिले, जिसे यूज़र्स द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही, गेम की ड्रॉप लोकेशन में भी काफ़ी बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल, OB33 अपडेट के बाद कुछ ऐसी लोकेशन भी है, जिससे यूज़र्स गेम में अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं.

वैसे तो Free Fire Max में रैंक बढ़ाना इतना आसान नहीं है, मगर अगर सही ड्रॉप लोकेशन का चुनाव किया जाए तो यह मुश्किल भी नहीं है. आइए जानते है, OB33 अपडेट के बाद गेम की सबसे बेस्ट ड्रॉप लोकेशन के बारे में.

Free Fire Max बेस्ट ड्रॉप लोकेशन

1. Kota Tua

Kota Tua को गेम की सबसे मुश्किल और खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है. यहां पर सरवाइव करना, यूज़र्स के लिए बेहद मुश्किल काम है. Garena के इस गेम में Kota Tua, बरमूडा रीमास्टर्ड मैप के दक्षिणी किनारे पर स्थित कुछ हॉट-ड्रॉप लोकेशन पोचिंकी और केप टाउन से घिरा हुआ है.

वैसे तो इस लोकेशन को गेम में सबसे खतरनाक माना जाता है, लेकिन इसका ख़ास फायदा भी है और वह है इसकी ऊंचाई. दरअसल, इसकी ऊंचाई काफ़ी अधिक है, जिस कारण पैसिव प्लेयर्स के लिए यह जगह काफ़ी अच्छी है. इस पर एक किल जोन स्थापित करके खूब फ़ायदा उठाया जा सकता है.

2. Lumber Mill

गेम में Lumber Mill, मैप के नीचे वाले दाएं कोने में स्थित है और यह रैंक बढ़ाने वाले यूज़र्स के लिए काफ़ी अच्छी हॉट ड्रॉप लोकेशन है. इस लोकेशन पर यूज़र्स को अलग-अलग हथियार मिल जाते हैं. इसमें स्निपर्स, SMG और AR भी शामिल हैं. इनकी सहायता से यूज़र्स आसानी से अपने दुश्मनों का खात्मा कर सकता है. हालांकि, इस लोकेशन पर पहुंचने के लिए यूज़र्स को काफ़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

3. Command Post

Free Fire Max में Command Post, मैप में रिफाइनरी के बगल में मौजूद है. जिन यूज़र्स को भारी हथियार और कवच पाने की चाहत होती हैं, उनके लिए यह एकदम सही जगह है. कमांड पोस्ट पर यूज़र्स को एक से बढ़कर एक लूट हासिल करने को मिलती है. इससे यूज़र्स को अपनी रैंक बढ़ाने में काफ़ी सहायता मिलेगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com