Free Fire Max Event : गेम में ये ख़ास इवेंट्स लेकर आए हैं ढ़ेरों इनाम

Free Fire Max Event : गेम में ये ख़ास इवेंट्स लेकर आए हैं ढ़ेरों इनाम

Garena Free Fire पर भारत में प्रतिबंध लगने के बाद, बैटल रॉयल गेमर्स द्वारा Free Fire Max का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको बता दें, कि Free Fire Max में भी Free Fire की तरह कई सारे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इस गेम के यूज़र्स के लिए Garena ने अब एक शानदार इवेंट का आयोजन किया है. इसके तहत, गेम में रिवार्ड्स की कतार लगी हुई है.

दरअसल, गेम डेवलपर Garena ने Free Fire Max के इंडिया सर्वर पर नए BR Climb Up इवेंट का आयोजन किया है. इस इवेंट में भाग लेकर यूज़र्स ढेरों इन-गेम रिवॉर्ड जीत सकते हैं.

BR Climb Up:

आपको बता दें, कि Free Fire Max BR Climb Up इवेंट 20 फरवरी को शुरू हुआ था, जो 27 फरवरी 2022 तक गेम में लाइव रहेगा. इस दौरान यूजर्स BR Rank मैच खेलकर ढेरों इनाम अपने नाम कर सकते हैं. BR Rank मैच खेलने पर यूज़र्स को F-Gold + Random Loadout लूट क्रेट मिलेगा. वहीं, 3 BR Rank मैच खेलने पर 50x Universal Fragment इनाम मिलेगा. इसके अलावा, BR Rank में एक बार टॉप 3 रैंक में पहुंचने पर Party Animal Weapon लूट क्रेट ईनाम के तौर पर मिलेगा.

New Rank Supplies इवेंट

नए BR Climb Up इवेंट के साथ गेम में एक New Rank Supplies इवेंट भी शुरू हुआ है. यह इवेंट 20 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक गेम में लाइव रहेगा. इस इवेंट के तहत यूजर्स लीजेंडरी वेपन स्किन समेत ढेरों वाउचर्स जीत सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को निर्धारित मैच और मिशन पूरे करने होंगे, इसके बाद ही उन्हें रिवार्ड्स जीतने को मिलेंगे.

इवेंट के मुताबिक, 10 मैच खेलने पर Vandal Revolt वेपन लूट क्रेट और 20 मैच खेलने पर 2x Weapon रॉयल वाउचर जीतने को मिलेगा. वहीं, 50 मैच खेल कर यूजर्स 2x Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट पर अपना हाथ आजमा सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com