
रॉयल बैटल गेम Free Fire में समय-समय पर कई इवेंट्स का आयोजन होता है. Garena द्वारा हर त्योहार या किसी खास मौके पर इवेंट्स का आयोजन किया जाता है. ये इवेंट्स भी इन त्योहार के इर्द गिर्द घूमती हैं. ऐसे ही अब Valentine's Day को ध्यान में रखते हुए Garena ने एक शानदार इवेंट का आयोजन किया है. गौरतलब है, कि जहाँ 14 फरवरी को प्रेमी जोड़े Valentine's Day के रूप में मनाते है. वहीं, फरवरी महीने को प्रेमियों का महीना भी कहा जाता है.
इसी को लेकर Free Fire की मालिकाना कंपनी Garena ने एक इवेंट का आयोजन किया है. इस इवेंट का नाम भी Valentine's Royale इवेंट है. यूजर्स इस इवेंट में भाग लेकर कई सारे अद्भुत और आकर्षक इमोट और आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Valentine’s Royale इवेंट को कल 31 जनवरी 2022 को गेम में शामिल किया गया था. जो, कि 06 जनवरी 2022 तक गेम में मौजूद रहेगा. इस इवेंट में कई सारे अद्भुत और आकर्षक इनाम मौजूद हैं. इनमें से कई आइटम्स एक्सक्लूसिव भी हैं, जिनके लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन गेम में भाग लेकर यूजर्स आसानी से इन आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं.
Valentine's Royale इवेंट रिवार्ड्स
Heart You, Heartbroken, Heartbreak Cupid Bundle,Sweetheart Cupid Bundle, Rose Bandana, Pink Dragon, Broomstick of Love, I Jump, You Jump, Waggor Pet Skin, Create Skins
Valentine's Royale इवेंट में इस तरह से प्राप्त करें लेजेंड्री आइटम्स
1. यूजर्स को सर्वप्रथम अपने डिवाइस में Free Fire गेम लॉगिन करना होगा.
2. गेम में लॉबी स्क्रीन खुलने से पहले, Valentine's Royale इवेंट का बैनर खुलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3. Valentine's Royale इवेंट में क्लिक करते ही स्पिन का विकल्प दिखाई देगा. स्पिन करके आकर्षक आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें, कि 1 स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स और 10 स्पिन की कीमत 400 डायमंड्स है. यूजर्स 1 से लेकर 10 बार तक स्पिन कर सकते हैं, हर स्पिन पर डायमंड्स की संख्या बढ़ती जाएगी.