
ऑनलाइन बैटल गेम में हर खिलाड़ी की चाहत होती हैं, कि वे अपने प्रतिद्वंदी को मार कर, बेहतर रैंक हासिल प्राप्त कर सके. हालांकि यह सब तब ही मुमकिन है, जब खिलाड़ी, प्रो या प्रोफेशनल प्लेयर हो या फिर उसके पास बेहतरीन हथियार हो. हालांकि हर यूजर, प्रो प्लेयर तो होता नहीं और ना ही उनके पास एक से एक बेहतरीन हथियार होते हैं. ऐसे में सबकी चाहत होती हैं, कि उन्हें बेहतरीन हथियार मिल जाएं. Free Fire निर्माता कंपनी Garena ने यूज़र्स की इस बात का ख़ास ध्यान रखा है.
दरअसल, Free Fire ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए मुफ़्त गन स्किन का ऐलान किया है. पोस्ट में लिखा है, कि "आप जिस हथियार का इंतजार कर रहे हैं, वह Free Fire में वापस आ गया है. अब फेडेड व्हील से MP40 Evo गन स्किन, प्रीडेटरी कोबरा प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शक्ति को बढ़ाते हुए युद्ध के मैदान पर हावी हो सकते हैं."
दरअसल, Garena ने Free Fire गेम में एक फेडेड व्हील को जोड़ा है. जिसे स्पिन करने पर यूज़र्स MP40 Evo गन स्किन और प्रीडेटरी कोबरा जीत सकते हैं. साथ ही आपको बता दें, कि Garena कंपनी काफ़ी समय से यूज़र्स को मुफ़्त में इनाम दे रही है. इन मुफ़्त इनामों को कई इवेंट्स और प्रतियोगिता के जरिए दिए जा रहा हैं. अगर यूज़र्स गेम में दुश्मन पर हावी होना चाहते हैं, या उन्हें बेहतरीन रैंक चाहिए, तो ये इनाम काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Free Fire में कल भी एक Freeze Over Top-up इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट के तहत, यूज़र्स को असली पैसे चुका कर डायमंड्स खरीदने होंगे. वहीं इन डायमंड्स की खरीद के साथ ही, Sunscale Serpent बंडल दिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Freeze Over इवेंट 20 दिसंबर 2021 तक चलेगा.