
ऑनलाइन गेम कंपनियां अक्सर किसी खास अवसर या त्यौहार पर अपने यूज़र्स को अच्छे ऑफर्स और भारी मात्रा में छूट देती है. यह ऑफर्स कई बार खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद भी साबित होते हैं और इन आइटम्स को खरीदने में लोगों की रूचि भी देखी जाती है. वहीं, अब Free Fire निर्माता कंपनी Garena ने भी इन-गेम-आइटम्स पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है, अब यूज़र्स यानी बेहद कम कीमत में ही बेहतरीन आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है, कि Free Fire गेम में कई सारे ऐसी आइटम्स है, जिन्हें प्राप्त करने के लिए एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. हालांकि, कई बार ये किसी रिवार्ड्स या इवेंट्स के ज़रिए मिल जाते हैं, मगर इसकी संभावना बेहद कम होती है. ऐसे में Garena ने अब गेम के यूज़र्स के लिए, इन-गेम-आइटम्स पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. हालांकि, हर बार आइटम्स पर 50% की छूट दी जाती थी, मगर इस बार तो यह इससे भी ज्यादा है.
Garena ने Free Fire India के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है, कि "क्या आप भारी छूट पर कुछ रोमांचक बंडल, इमोट और इन-गेम आइटम चाहते हैं? तो फिर, Super Match इवेंट-इन-गेम पर जाएं और भारी छूट पर, Heatbound Bundle सहित बेहतरीन आइटम्स प्राप्त करें."
आपकों बता दें, कि Free Fire का Super Match इवेंट आज 5 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगा. इसमें बताया गया है, कि मात्र 9 डायमंड में यूज़र्स Heartbound Bundle को अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा, कई अन्य चीजों पर 50% से लेकर 90% तक की छूट दी जा रही है. वहीं Heartbound Bundle को खरीदने के लिए, आप Free Fire गेम के इन-गेम स्टोर का चुनाव कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Free Fire के गेम स्टोर में डायमंड्स यानी इन-गेम-मनी चुकाकर, इन आइटम्स को खरीदा सकता है. हालांकि, ध्यान रहें कि इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपके पास डायमंड्स का होना जरूरी है और इन डायमंड्स को खरीदने के लिए यूज़र्स को असली पैसे चुकाने पड़ते हैं.