Free Fire India Championship 2021: टूर्नामेंट के रूटीन और फॉर्मेट का हुआ खुलासा

Free Fire India Championship 2021: टूर्नामेंट के रूटीन और फॉर्मेट का हुआ खुलासा

कुछ दिनों पहले ही Garena ने Free Fire India Championship 2021 में क्वालीफाई करने वाली सभी 42 टीमों की सूची जारी की थी. इन 42 टीमों के अलावा कंपनी के तरफ से छह टीमों को न्योता भी दिया गया है. यानी कुल मिलाकर 48 टीमें Free Fire India Championship 2021 में धमाल मचाएंगी. तो जिन लोगों को इसका बेताबी से इंतजार है, चलिए बता देते हैं कि Free Fire India Championship 2021 में आगे का फॉर्मेट और शेड्यूल क्या होगा.

Free Fire India Championship 2021 का फॉर्मेट और शेड्यूल

1.Closed Qualifiers

आपको बता दें कि कुल 48 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. यहां हर एक ग्रुप के अंदर 12 टीमें शामिल होंगी. हर एक टीम को छह मैच खेलना होगा और अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देना होगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सीधे तौर पर अगले चरण में शामिल हो जाएंगी. अगला चरण होगा लीग स्टेज. इसके बाद हर ग्रुप में बाकी बची हुई सभी 3 टीमों में फिर से मुकाबला होगा, इन सब में से चार बेहतरीन टीम Free Fire India Championship 2021 के अगले पड़ाव के लिए चुनी जाएगी.

2.League Stages

अब बता दे कि लीग स्टेज में पिछले चरण से कुल 12 टीमें चुनकर आगे आएंगी, यहां से मुकाबले में FFPL 2021 Summer की टॉप 6 टीमें भी शामिल होंगी. यह सभी टीमें, 9 दिन आपस में मुकाबला करेंगी. यह भी बता दें कि मैच लगातार 9 दिन नहीं होगा, बल्कि हर सप्ताह में किसी तीन दिन हीं मुकाबला खेला जाएगा.

Match DayDateDayGroups
MatchDay 117 सितंबरशुक्रवारA और B
MatchDay 218 सितंबरशनिवारC और B
MatchDay 319 सितंबररविवारA और C
MatchDay 424 सितंबरशुक्रवारC और B
MatchDay 525 सितंबरशनिवारA और C
MatchDay 626 सितंबररविवारA और B
MatchDay 71 अक्टूबरशुक्रवारA और C
MatchDay 82 अक्टूबरशनिवारA और B
MatchDay 93 अक्टूबररविवारC और B

तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि यहां पर तीन ग्रुप होंगे. हर दिन के खेल के बाद हर टीम को पॉइंट्स दिए जाएंगे. उन पॉइंट्स के आधार पर हर ग्रुप में से टॉप 2 टीमों को आगे के खेल के लिए चुना जाएगा. बाकी बचे हुए 12 टीमें 10 अक्टूबर को Play ins में मुकाबला करेंगी और इनमें से छह टीमें Free Fire India Championship 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए सफर तय करेंगी.

3. Free Fire India Championship 2021 ग्रांड फिनाले

17 अक्टूबर को आखिरी और महा मुकाबला होगा, जहां Free Fire India Championship 2021 की सर्वश्रेष्ठ 12 टीमें 75 लाख के इनामी राशि को जीतने की नियत से आपस में भिड़ेंगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com