
Free Fire की ओर से लगातार नए-नए इवेंट शुरू किये जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं की ओर से इस साल का सबसे बड़ा दिवाली इवेंट शुरू कर दिया गया है. दिवाली के अवसर पर, निर्माताओं की ओर से ऐसे कई सारे इवेंट सामने लाये गए हैं. ऐसा ही एक बेहतरीन इवेंट 'चार्ज द पोर्टल' भी 25 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है, और यह 7 नवंबर तक जारी रहेगा. इस इवेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हर दिन अलग-अलग तरह के मिशन पुरे करने होंगे. विजेताओं को दो बेहतरीन गन स्किन और एक मनचाहा 'पेट' भी पाने का मौका मिलेगा.
Free Fire के इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले खिलाड़ियों को इवेंट सेक्शन में जाकर इस इवेंट के विकल्प को चुनना होगा. उसके बाद, उन्हें हर दिन अलग-अलग तरह के मिशन मिलेंगे जिसे खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ मिलकर पूरा करना होगा. हर मिशन के पूरे होने पर टीम को कुछ एनर्जी पॉइंट मिलेंगे. जो सभी खिलाड़ियों में बराबर बांट दिए जाएंगे. इन एनर्जी पॉइंट्स से गेम में आपका एनर्जी पोर्टल चार्ज होना शुरू हो जाएगा. हर मिशन के बाद, आपको अतिरिक्त रिवॉर्ड भी मिलेंगे. जिसे टीम के सभी खिलाड़ी अपने Free Fire अकाउंट में रिडीम कर सकते हैं.
सभी मिशन पूरे होने के बाद, आपका एनर्जी पोर्टल पूरी तरह से चार्ज हो जायेगा. तब आपको इस Free Fire इवेंट का मेगा रिवॉर्ड मिलेगा. खिलाड़ियों को दो अलग-अलग तरह के बेहतरीन गन स्किन को चुनने का मौका मिलेगा. साथ ही, एक अपनी पसंद का पेट भी खिलाड़ियो को रिवॉर्ड के तौर दिया जाएगा.
Free Fire के अलावा इस इवेंट में Free Fire Max के यूजर भी हिस्सा ले सकते हैं. दोनों वर्जन में इस इवेंट की नियम और शर्तें भी समान है.