
IND vs WI के बीत हुई वनडे सीरीज़ में 3-0 से वेस्टइंडीज़ को क्लीन स्वीप करने के बाद, अब भारतीय टीम T20 सीरीज़ के लिए तैयार है. IND vs WI के बीच, बुधवार 16 फरवरी को 3 मैचों की T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम पर खेले जाएंगे. वहीं 16 फरवरी से शुरू हो रही इस सीरीज़ को भारत के लिए बेहद ख़ास माना जा रहा है.
भारत के लिए ये मुकाबला इसलिए खास है, क्योंकि पिछले 5 सालों से भारतीय टीम, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक भी T20 सीरीज़ नहीं हारी है. वेस्टइंडीज़ ने आखिरी बार, साल 2017 की T20 सीरीज़ में भारत को हराया था, जिसके बाद से अब तक भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हर T20 सीरीज़ जीतती आई है. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फ़िर अपना रिकॉर्ड कायम रखने मैदान में उतरेगी.
IND vs WI के बीच पहले T20 मुकाबले से पहले, भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ और उपकप्तान KL Rahul चोट लगने के कारण, T20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पहले मुकाबले में Rohit Sharma के साथ, Ishan Kishan सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मैदान में उतर सकते हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli, IND vs WI के बीच हुई एकदिवसीय सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बावजूद बुधवार को होने वाले पहले T20 मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी काफ़ी समय से पूर्व कप्तान के शतक का इंतज़ार कर रहे हैं.
आपको बता दें, कि पूर्व कप्तान, Virat Kohli ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ़ आखिरी शतक लगाया था. उनके अलावा, मध्यक्रम के बल्लेबाज़ Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.