"हारने के डर से नहीं खेलना चाहता है भारत पाकिस्तान में", पाकिस्तानी एक्स क्रिकेटर का बयान

"हारने के डर से नहीं खेलना चाहता है भारत पाकिस्तान में", पाकिस्तानी एक्स क्रिकेटर का बयान
Quinn Rooney

जैसा कि हमें पता है, जनवरी 2023 में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच- एशिया कप (Asia cup) को खेले जाने की तिथि 2 सितंबर 2023 को फिक्स कर दी थी. लेकिन हाल ही में एक मीटिंग के तहत सभी बोर्ड ने यह फैसला लिया, कि इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) में आयोजित किया जाएगा।

इस फैसले से भारत में कुछ मतभेद होते दिखाई दिए. परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए, आईसीसी के प्रेसिडेंट जय शाह (Jay Shah) ने आईसीसी को चिट्ठी लिखकर उन से यह आग्रह किया कि वह एशिया कप के वेन्यू में बदलाव करें. समाधान के तौर पर यह भी सुनने में आ रहा है, कि पाकिस्तान शायद मैच के दौरान अपने पास एशिया कप रखेगा लेकिन भारत के सभी मैचेस दूसरी जगहों जैसे दुबई या अबू धाबी, में खेले जा सकते हैं. 

इस अर्जी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उर्फ पीसीबी खुद बहुत नाखुश है. उनके मुताबिक, वह भारतीय दल का स्वागत खुले हाथों से करने के लिए तैयार बैठे थे. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) अपने निर्णय से 1 इंच हिलने के लिए तैयार नहीं. अगर आपको पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप से जुड़ी और जानकारी चाहिए, तो इसे भी देखें -

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दी बीसीसीआई को धमकी

वैसे भी, 2006 के बाद से ना भारतीय क्रिकेट टीम कभी पाकिस्तान कोई मैच खेलने गई और न ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी 2012/13 के बाद कभी भारत में मैच खेलने आई. इस बीच जितने भी भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच हुए हैं, सभी अंतरराष्ट्रीय जगहों पर खेले गए हैं. असल में पाकिस्तान में मैच ना खेले जाने का मुख्य कारण है, पाकिस्तान की सिक्योरिटी पर भरोसा ना होना. भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान की सिक्योरिटी पर भरोसा है नहीं. यही वजह है कि भारतीय टीम मैच खेलने आने से कतरा रही है.

तनाव भरे परिस्थिति पर ताना कसते हुए, पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर इमरान नजीर (Imran Nazir) कहते हैं, कि - "भारतीय क्रिकेट टीम हारने से डरती है, इसलिए वो लोग पाकिस्तान आकर नहीं खेलना चाहते हैं. सिक्योरिटी का मुद्दा तो सिर्फ एक बहाना है." सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने नादिर अली (Nadir Ali) के पॉडकास्ट के दौरान यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी तो पाकिस्तान में खेल कर गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह बात कही कि इंडिया को हार बर्दाश्त नहीं होती है, लेकिन हार जीत तो खेल का हिस्सा है. 

Image Source

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का खुलासा, इस दिन फाइनल मुकाबला

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com