DC Vs CSK: दोनों टीमों के बीच पहले स्थान के लिए होगी भिड़ंत

DC Vs CSK: दोनों टीमों के बीच पहले स्थान के लिए होगी भिड़ंत

IPL 2021 के आज के मुकाबले में दो बहुत ही जबरदस्त टीमों का आमना सामना होने वाला है. Rishabh Pant की Delhi Capitals (DC) और MS Dhoni की Chennai Super Kings (CSK) के बीच आज का मुकाबला पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान के लिए होगा है. आपको बता दें कि, दोनों ही टीमें पहले ही IPL 2021 के प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं. इसलिए DC Vs CSK का यह मैच कोई नॉक आउट मैच न होकर, पहले दो स्थान पर बने रहने के लिए होगा. 

  पिछले मैच में Rajasthan Royals के साथ खेले गए मैच में मिली हार से सबक लेते हुए, CSK, इस मैच में टीम में थोड़ा दबाव कर सकती है. Gaikwad के एक शानदार शतक के साथ CSK ने RR को 190 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. लेकिन RR के Yashaswi Jaiswal और Shivam Dubey ने शुरूआत से ही CSK पर धावा बोल दिया. जिसे CSK रोक नहीं पाई और RR 7 विकेट के बड़े अंतर से जीत गई. वहीं, DC की बात करें तो, अपनी पिछली जीत के कारण टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. DC ने MI को पिछले मैच में  हराकर, उनके लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल कर दी है. 

 वहीं, DC Vs CSK मैच की बात करें तो, आंकड़े CSK के पक्ष में अधिक हैं. DC Vs CSK के अब तक हुए 34 मुकाबलों में 21 मैच CSK ने जीते हैं. वहीं, पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए CSK को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, गेंदबाजी के संदर्भ में टीम को थोड़ा सोचना होगा. खराब गेंदबाजी के चलते ही, टीम ने अपना पिछला मैच गंवाया था. इसके अलावा Dwayne Bravo, पिछले मैच में मौजूद नहीं थे. लेकिन, चोट ज्यादा गंभीर नहीं होने के कारण, Bravo इस मैच में फिर से नजर आ सकते हैं.

DC Vs CSK के इस मैच में DC की तरफ से टॉप बल्लेबाजों में Rishabh Pant, Shikhar Dhawan, Ripal Patel, Rahane और Prithvi Shaw शामिल हैं. तो गेंदबाजी में Patel, Khan, Nortje और Ashwin फिलहाल फॉर्म में हैं. वहीं, CSK की और से बल्लेबाजों में Gaikwad, और Du Plessis हैं. तो गेंदबाजों में Thakur, Hazelwood और Asif पर ध्यान रहने वाला है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com