
मंगलवार 13 अप्रैल, 2022 को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 22वें मुकाबले में, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस सीज़न की शुरुआत से अब तक लगातार 4 मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कल खेले गए मैच में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 23 रनों से हरा दिया. वहीं, इस जीत के साथ टीम ने आवश्यक 2 पॉइंट्स भी हासिल कर लिए हैं.
कल खेले गए CSK vs RCB के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने, 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. इस तरह बैंगलोर के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 23 रनों से हार गई.
आपको बता दें, कि बैंगलोर को पहला झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) के रूप में लगा. वहीं, काफ़ी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में भी महज 1 रन बनाकर आउट हो गए.
गौरतलब है, कि CSK vs RCB के मैच में अनुज रावत (Anuj Rawat) 12 रन , ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 26 रन, सुयश प्रभूदेसाई (Suyash Prabhudessai) 34 रन और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) 41 रन बनाकर, महीश थीक्षना (Maheesh Theekshana) का शिकार बने. वहीं, वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 7 रन बनाकर आउट हुए और आकाश दीप (Akash Deep) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
बैंगलोर के खेमे में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने, 18 गेंदों में 34 रनों की दमदार पारी खेली. मगर वह टीम को जीत दिलवाने में असफल रहे. CSK vs RCB के मैच में मोहम्मद सिराज़ (Mohammed Siraj) 14 और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही, चेन्नई की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए महीश थीक्षना को 4, मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) 1, कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 3 और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को 1 विकेट हासिल हुए.
CSK vs RCB के मैच में बैंगलोर की टीम के कप्तान फाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. वहीं यहां CSK के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) सलामी बालेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतरे. हालांकि, गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं, मोइन अली (Moeen Ali) 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद चेन्नई की ओर से खेलते हुए रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने तेज गति से मैच में रन जोड़े. उथप्पा 50 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कप्तान रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले आउट हो गए. मगर शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 46 गेंदों में 95 रन बनाए और टीम के टोटल को 200 के पार पहुंचाया.
आपको बता दें, कि CSK vs RCB के मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिवम दुबे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. साथ ही, आरसीबी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए, जोश हेजलवुड को 1 और वानिन्दु हसरंगा को 2 विकेट हासिल हुए.
फ़िलहाल, CSK vs RCB के बीच हुए धमाकेदार मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आवश्यक 2 पॉइंट्स हासिल कर लिये हैं. इन 2 पॉइंट्स के साथ, चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर पहुँच गई है. वहीं दूसरी ओर, आरसीबी की टीम 6 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है.