Commonwealth Games 2022: पहली बार खेल का हिस्सा होंगी महिला क्रिकेट टीमें

Commonwealth Games 2022: पहली बार खेल का हिस्सा होंगी महिला क्रिकेट टीमें

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Commonwealth Games के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को भी खेलों में शामिल किया जाएगा. बता दे, कि आगामी Commonwealth Games 2022 में कई देशों की महिला क्रिकेट टीम भी भाग लेंगी. इससे पहले कभी भी बहु-खेल प्रतियोगिता में महिला क्रिकेट टीमों ने भाग नहीं लिया है. 

हालांकि, पुरुषों की टीम ने एक बार 1998 में मलेशिया के क्वालालंपुर में बहु-खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसके बाद यह दूसरा मौका होगा, जब बहु-खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट खेला जाएगा. वहीं जानकारी के अनुसार, Commonwealth Games 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला 29 जुलाई 2022 को खेला जाएगा.

वहीं, England and Wales Cricket Board ने एक बयान में कहा, कि "महिला क्रिकेट टी20 खेलों का आयोजन, 29 जुलाई को एडिनबर्ग स्टेडियम में किया जाएगा. साथ ही, 7 अगस्त 2022 को स्वर्ण और रजत पदक के लिए फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में 29 जुलाई 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे को टक्कर देंगी." वहीं, इसके बाद 31 जुलाई 2022 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से होगा. 

PCB आयोजित करवा रहा है, महिला PSL टूर्नामेंट

वहीं, क्रिकेट को लेकर एक और ख़बर आ रही है, कि Pakistan Cricket Board (PCB) महिलाओं के लिए Pakistan Cricket League (PSL) आयोजित करवा रहा है. इस PSL में अंडर-19 की क्रिकेट टीमों को शामिल किया जाएगा. हालांकि, खास बात ये है, कि PCB पहली बार महिलाओं के लिए भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करवाने की सोच रहा है.

PCB के अध्यक्ष Ramiz Raza ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, कि "पाकिस्तान अक्टूबर में एक PSL का आयोजित करवा रहा है, जिसमे अंडर-19 क्रिकेट टीमों को शामिल किया जाएगा. इसमें इंग्लैंड से भी अंडर-19 क्रिकेट टीम भेजी जाएगी. वहीं, हमारी कोशिश है, कि बहुत जल्द महिला क्रिकेट टीम के लिए भी PSL आयोजित करवाया जाएगा."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com