
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का विवाद हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. साल 2021 के अंत में विराट ने टी20 (T20) की कप्तानी छोड़ी थी, जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. अब हाल ही में यह विवाद एक बार फिर से उठ रहा है.
दरअसल, उस समय भारतीय बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह दावा किया था, कि उन्होंने विराट कोहली को खुद टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया था. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा था, कि उनको किसी ने भी कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया. इसी को लेकर अब भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कोहली की बात को झूठा बताया है.
यहाँ पढ़ेंः इंदौर के इस स्टेडियम में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच
चेतन शर्मा ने किया दावा
हाल ही में एक मीडिया चैनल ने कथित तौर पर चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया है. इसमें शर्मा ने यह दावा किया है, कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच टकराव था. उन्होंने कहा, कि गांगुली और विराट दोनों के बीच अहंकार था.
चेतन के अनुसार, विराट कोहली को लगता था कि उनका कद क्रिकेट से बड़ा हो गया है. उन्होंने कथित स्टिंग ऑपरेशन में यह दावा किया है, कि विराट ने जानबूझकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर झूठा आरोप लगाया था.
विराट कोहली के कप्तानी विवाद का सच
चेतन शर्मा ने यह दावा किया है, कि विराट कोहली को सौरव गांगुली ने कप्तानी छोड़ने से मना किया था. स्टिंग में चेतन शर्मा यह करते हुए सुने जा सकते हैं, कि गांगुली ने एक बयान दिया था, कि “जब विराट हमसे बात कर रहा था, कि मुझे कैप्टेंसी छोड़नी है तो मैंने उसको मना किया था, कि कैप्टेंसी मत छोड़ो.” दूसरी तरफ, विराट ने मीडिया में जाकर यह बयान दिया, कि मुझे कभी भी अध्यक्ष द्वारा कैप्टेंसी ना छोड़ने के लिए नहीं कहा गया, जिससे विवाद शुरु हुआ.
चेतन शर्मा ने यह भी कहा है, कि गांगुली ने कोहली से कप्तानी छोड़ते समय एक बार दोबारा सोचने को कहा था. हो सकता है, कि यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विराट ने नहीं सुनी होगी, क्योंकि वहां 9 लोग बैठे थे. वहाँ केवल एक आदमी नहीं होता, बल्कि बहुत सारे लोग होते हैं. मैं था, सभी चयनकर्ता थे.
बोर्ड के सारे प्रेसिडेंट थे. इस दौरान या तो विराट ने गांगुली की बात सुनी नहीं या फिर विराट ने क्या किया.. मुझे नहीं पता. उन्होंने कहा, कि विराट झूठ बोल रहा था. मगर उन्होंने ऐसा झूठ क्यों बोला, यह आजतक किसी को नहीं पता.
यह भी पढ़ेंःविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने ठीक होने का शेयर किया अपडेट