
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आख़िरकार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल के आईपीएल सीज़न का आग़ाज़ 31 मार्च को होगा. टूर्नामेंट में इस बार कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जो 21 मई तक होंगे. इसके साथ ही, 52 दिन तक चलने वाले इस सीज़न का अंतिम मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा.
बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार, इस बार के आईपीएल सीज़न का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसमें 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिस दौरान आईपीएल फैन्स को 18 डबल हेडर मुक़ाबले देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट में दोपहर के मुक़ाबले 3.30 बजे से और शाम के मुकाबले 7.30 बजे से खेले जाएंगे.
हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी के बीच होगा पहला मुक़ाबला
इस बार आईपीएल का ओपनिंग मुक़ाबला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. पिछली बार, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीता था.
गुजरात टाइटन्स की टीम ने फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को करारी हार दी थी. वहीं, इस बार आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गुजरात ही खेलेगी. मगर इस बार राजस्थान की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को खेलेगी. उसका मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से होगा.
यहाँ पढ़ेंः भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में कैद हुई विराट कोहली की जडेजा के लिए मज़ेदार टिप्पणी
आईपीएल 2023 में होने वाले मैचों का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज में होंगे 14 मुकाबले
हर बार की तरह इस बार भी सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी. इस दौरान, हर एक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी के 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे.
आईपीएल 2023 के ग्रुप
ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants)
ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स (Punjab Kings), सनराइज़र्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटन्स
12 जगहों पर होंगे कुल 70 लीग मैच
आईपीएल 2023 के 70 मुकाबले कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. इन जगहों में अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर शामिल हैं. वहीं, इस बार गुवाहाटी और धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः एक सेल्फी को लेकर विवादों में घिरे पृथ्वी शॉ, पुलिस ने 8 लोगों पर की एफआईआर