
बैटल रॉयल गेम, फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय होता जा रहा है. वैसे तो इसके लोकप्रिय होने के कई कारण माने जा रहे हैं, लेकिन इसमें आयोजित होने वाले इवेंट्स को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. वहीं, इसी बीच गेम में कई मशहूर चीज़ों के साथ कोलैबोरेशन किया जा रहा है. इन कोलैबोरेशन से यूज़र्स को कई सारे रिवार्ड्स जीतने को मिलते हैं.
इसी के तहत, डेवलपर गरेना (Garena) ने हाल ही में मशहूर कोरियन बैंड Bangtan Boys (BTS) के साथ कोलैबोरेशन किया है. जिसके बाद, गेम में बहुत सारे इवेंट्स और चैलेंज को पेश किया जा रहा है. इसी कड़ी में फ्री फायर मैक्स में अब एक और नए इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में यूज़र्स को कार स्किन समेत कई रिवार्ड्स दिए जा रहे हैं.
BTS Week Mission
Free Fire Max में 4 अप्रैल 2022 को एक नया इवेंट BTS Week Mission शामिल किया गया है, जो 22 अप्रैल तक गेम में लाइव रहेगा. इस इवेंट में यूज़र्स को कुछ मिशन्स दिए जाएंगे, जिसे उन्हें पूरा करना होगा. इन्हें पूरा करने पर यूज़र्स को 'Dreamy Sphere' टोकन्स क्लेम जीतने का मौका मिलेगा. इन टोकन्स की सहायता से यूज़र्स को बहुत सारे इन-गेम आइटम्स हासिल हो सकते हैं.
टोकन और रिवार्ड्स कैसे पाएं?
1. सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम लॉगिन कर इवेंट आइकन पर क्लिक करना होगा.
2. इवेंट आइकन करने के बाद Gen FF टैब दिया होगा, जिसके अंदर प्लेयर्स को BTS Week Mission का विकल्प चुनना होगा.
3. इसके बाद, इसमें दिए गए कुछ मिशन को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा करने के बाद, यूज़र्स को Dreamy Sphere टोकन्स मिलेंगे.
4. इसके बाद Diamond Royale Voucher के सामने Collect का विकल्प दिया हुआ होगा, इस पर क्लिक कर रिवार्ड्स पा सकते हैं.
हालांकि, ध्यान रहे, कि रिवॉर्ड को पाने के लिए यूज़र्स को Dreamy Sphere टोकन्स खर्च करने होंगे. जब यूज़र्स के पास पर्याप्त टोकन जमा हो जाएंगे, तब वे Exchange Tokens पर टैब करके अपने रिवार्ड्स पा सकते हैं.