BGMI New Event: Red Bull MEO सीज़न 4 में हिस्सा लेकर जीत सकते हैं कई आकर्षक इनाम

BGMI New Event: Red Bull MEO सीज़न 4 में हिस्सा लेकर जीत सकते हैं कई आकर्षक इनाम

Red Bull M.E.O, मोबाइल ई स्पोर्ट्स की सबसे बड़ी ओपन प्रतियोगिता है. यह छोटे, बड़े, हर खिलाड़ी को खेल में हिस्सा लेने का खुला आमंत्रण देती है. इस साल, भारत में इसका सीजन 4 आयोजित होने वाला है. जिसमें BGMI के साथ-साथ दो अन्य खेलों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. यह BGMI के नए और पुराने खिलाड़ी, दोनों के लिए सुनहरा अवसर है. क्योंकि इस प्रतियोगिता में जो जीतेगा, पूरे हक के साथ खुद को BGMI का सबसे बेहतर खिलाड़ी कह सकेगा. 

BGMI, जो कि भारत में कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ है, लगातार यूजर्स के बीच मशहूर होता जा रहा है. BGMI का क्रेज इतना अधिक है कि, Krafton के अलावा और कई सारी कंपनियां जैसे कि, स्पोर्ट्स कंपनी, गेमिंग स्मार्टफोंस कंपनी, भी समय-समय पर BGMI के टूर्नामेंट का आयोजन करती रहती हैं.

इस इवेंट में BGMI के नए खिलाड़ी, प्रो खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करके खुद की काबिलियत साबित कर सकते हैं. इसलिए चलिए आज विस्तार से जानते हैं कि, इस इवेंट में किस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही इसके शेड्यूल, नियम और फॉर्मेट पर चर्चा करेंगे.

Red Bull M.E.O. सीजन 4 का फॉर्मेट

इंडिया में होने वाली इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 3 खेलों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इन तीनों टाइटल्स के नाम हैं-

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI), 
  • World Cricket Championship (WCC) 
  • Teamfight Tactics (TFT).

प्रतियोगिता के अंदर कई सारे ऑनलाइन क्वालीफायर होंगे. ऑनलाइन क्वालीफायर अक्टूबर के शुरुआती दिनों से लेकर नवंबर के मध्य तक चलेंगे. BGMI के साथ-साथ अन्य दो खेलों के जो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होंगे, वह यहां से प्ले ऑफ में जगह बनाएंगे. प्लेऑफ में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले BGMI के खिलाड़ियों में से, कुछ नेशनल फाइनल में दाखिल होंगे.

Red Bull M.E.O. सीजन 4 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

BGMI के सभी खिलाड़ी, रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक साइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अपने फोन में या कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. 

रजिस्ट्रेशन के बाद, सबसे अहम जानकारी रूटीन की है. अक्टूबर और नवंबर में कड़ी टक्कर के बाद, दिसंबर में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. चलिए विस्तार से शेड्यूल जान लेते हैं, ताकि अगर आप भाग ले रहे हैं तो उस दिन समय निकाल कर रखें. यदि भाग नहीं ले रहे हैं तो, यह समझ लीजिए किस दिन का खेल आपके लिए जरूरी है और किस दिन का नहीं.

  • 1 अक्टूबर 2021- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू होगी
  • 9 अक्टूबर से 13 नवंबर- ऑनलाइन क्वालीफायर्स के मैच शुरू होंगे
  • 15 अक्टूबर से 26 नवंबर- प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे
  • 4 दिसंबर- नेशनल फाइनल

अगर आप BGMI के खिलाड़ी हैं, तो यह भी जान लीजिए कि किस तरह से खिलाड़ी बाहर होंगे और किस तरह से आगे बढ़ेंगे. ऑनलाइन क्वालीफायर में 16 सर्वश्रेष्ठ टीमों को आगे बढ़ाया जाएगा, जो कि प्लेऑफ में मुकाबला करेंगी. पर सबसे बड़ा ट्विस्ट यहीं पर है, क्योंकि आयोजकों ने 16 बेहतरीन टीमों को टूर्नामेंट के बाहर से सीधा प्लेऑफ के लिए निमंत्रण भेजा है. तो ऑनलाइन क्वालीफायर से 16 टीमें और 16 बेहतरीन टीम बाहर से हिस्सा लेंगी. अंत में प्लेऑफ के रोमांचक मुकाबले के बाद केवल 16 टीमें बचेंगी. यानी कि कुल 32 में से 16 टीमों को फाइनल मुकाबले के लिए आगे भेजा जाएगा.

BGMI खिलाड़ियों को क्या मिलेगा पुरस्कार में

इस खेल में सबसे बड़ी उपलब्धि आपको एक टाइटल  के रूप में मिलेगी. अगर आप BGMI के खिलाड़ी हैं और इसे जीत जाते हैं, तो खुद को BGMI का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी घोषित कर सकते हैं. इसके अलावा, आपको कुछ और भी मिलने वाला है. विजेताओं को अवसर मिलेगा कि वह Red Bull Ring में बैठ कर, 2022 Formula One Austrian Grand Prix का लुत्फ उठा सकें. इसके अलावा भी, आपको कई जगहों की विशेष ट्रिप प्रदान की जाएगी. विदेश के कुछ म्यूजियम और चुनिंदा जगहों पर घूमने का अवसर भी मिलेगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com