BGMI Lite Launch Date: क्या है इन्सटॉल करने की प्रक्रिया, प्री रजिस्ट्रेशन और रिलीज़ की तारीख, पढ़े सब कुछ यहाँ

BGMI Lite Launch Date: क्या है इन्सटॉल करने की प्रक्रिया, प्री रजिस्ट्रेशन और रिलीज़ की तारीख, पढ़े सब कुछ यहाँ

कई भारतीय खिलाड़ी BGMI Lite की रिलीज़ के लिए मांग कर रहें हैं. BGMI के रिलीज़ के महज कुछ दिनों के बाद, इंटरनेट कम्युनिटी को डेवलपर्स द्वारा BGMI Lite के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, Krafton ने अब तक Battlegrounds Mobile India Lite के लॉन्च के बारे में कुछ कहा नहीं है. जरूरी सूत्रों से जो खबर मिली है, हम वो आपके लिए लेकर आए हैं.

कब लांच होगी BGMI Lite

इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स अपने अपने अनुसार रिलीज़ डेट की खबरें जारी कर रहीं हैं. कुछ वेबसाइट्स का कहना है कि यह 28 जुलाई को रिलीज़ होगा. कुछ ने कहा है कि सूत्रों के अनुसार 1 अगस्त को खेल का लोअर वर्जन लॉन्च हो सकता है. मगर वास्तव में यह खबर गलत है. क्योंकि BGMI को बनाने वाली कंपनी अभी इसके आईओएस वर्जन के रिलीज़ की तैयारी कर रही है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि आईओएस वर्जन की रिलीज़ के बाद ही डेवलपर्स BGMI Lite के विषय में कुछ सोचें.

हालांकि यह तो तय है कि, रिलीज़ के पहले कंपनी की तरफ से प्री रजिस्ट्रेशन की तारीख और लिंक जारी की जाएगी. मगर ध्यान देने की बात है कि अभी तक इस बारे में कंपनी ने कोई भी खबर, या अपडेट जारी नहीं किया है. अब क्योंकि फैंस सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य प्लैटफॉर्म्स पर BGMI Lite के बारे में पोस्ट कर रहें हैं, तो भ्रमित करने के लिए अलग-अलग सोर्सेस फ्री रजिस्ट्रेशन की लिंक, इंस्टॉल करने का लिंक, जारी कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि कुछ बड़े गेमर्स ने भी कंपनी से BGMI Lite के लिए रिक्वेस्ट किया है. तो शायद हो सकता है कि कंपनी जल्द ही इस तरफ ध्यान दे. भारत में बड़ी तादाद के पास हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन नहीं है, इसलिए खेल के लोवर वर्जन की और भी अधिक डिमांड है. आपको बता दें कि दोनों खेलों में अधिक अंतर ग्राफिक्स और डिस्पले क्वालिटी को लेकर हो सकता है. जहां तक फीचर्स की बात होगी तो ज्यादातर सामान्य ही होंगे, बस थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: BGMI Server Busy Error: आसान स्टेप्स अपनाकर दूर करें ये खामी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com