
BGMI देश के सबसे बड़े ऑनलाइन मोबाइल खेलों में से एक है. अब तक इस खेल के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं. इस अवसर पर कंपनी ने खिलाड़ियों के लिए काफी सारे रिवार्ड्स भी रखे हैं. पिछले कुछ दिनों से गेम के iOS वर्जन के आने की खबरे सामने आ रही थी. आखिरकार यह गेम अब iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो चुका है. जल्द ही इसे यूजर डाउनलोड कर पाएंगे. रिलीज होने के बाद से ही यूजर्स को इस बारे में जानकारी चाहिए थी कि कैसे अपने PUBG अकाउंट का डाटा अपने BGMI के नए अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे. आपको बता दें कि आप अपने iOS के PUBG अकाउंट को अपने BGMI अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपको आपके PUBG अकाउंट की सब प्रोग्रेस अपने नए BGMI अकाउंट में मिल जाएगी.
Krafton कंपनी के मुताबिक, यूजर्स PUBG से BGMI में डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे. उसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे.
1. ऐप स्टोर से BGMI को डाउनलोड करें
2. फेसबुक या ट्विटर के जरिए साइन इन करें
3. लोकेशन को कन्फर्म करें
4. टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करें
5. इसके बाद आपसे PUBG mobile से BGMI में डाटा ट्रांसफर की अनुमति मांगी जाएगी, उसे अप्रूव करें.
अप्रूव करने के बाद यूजर का डाटा PUBG Mobile से BGMI iOS में ट्रांसफर हो जायेगा. यूजर्स को यह सुविधा 31 दिसंबर 2021 तक मिलेगी. उसके बाद आप यह डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
पिछले साल भारत सरकार द्वारा चाइनीज PUBG Mobile गेम को प्ले स्टोर से बैन कर दिया था. उसके बाद साउथ कोरियन कंपनी, Krafton ने उसी प्रकार का ऑनलाइन गेम BGMI खास भारतीय गेमर्स के लिए पिछले महीने लॉन्च किया था. लॉन्च होते ही गेम के मिलियन में डाउनलोड होने लगे. जो अब 50 मिलियन से भी पार जा चुके हैं.