
31 मार्च 2023 से भारत में फिर शुरू होने जा रहा है इंडियन प्रीमियर लीग उर्फ आईपीएल (IPL) का नया और शानदार दौड़. यह आईपीएल का 16वां एडिशन होने वाला है, जिसके पहले मैच तथा ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोरों शोरों से चल रही हैं.
करीबन 4 साल के अंतराल और कोविड (Covid) रिस्ट्रिक्शंस के हट जाने के बाद, आखिरकार बीसीसीआई (BCCI), 2023 के आईपीएल मैचेस को देश के हर बड़े शहर में आयोजित करने जा रही है. सुर्ख़ियों के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक ओपनिंग सेरेमनी से की जाएगी जिसमें बड़े-बड़े सितारे जैसे तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लाइव परफॉर्म करेंगी. अगर आपको आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी और बातें जाननी है, तो इसे भी देखें -
यह भी पढ़ें: 4 साल बाद फिर से होने जा रही है आई पी एल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी
जहां एक तरफ, आईपीएल की शुरुआत से पूरे देश भर में एक अलग ही उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस बार के आईपीएल मैच में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. यह नए रूल्स कुछ इस प्रकार हैं -
1. इस बार के आईपीएल में कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक टीम अपने होम टाउन में 7 मैच ही खेलेगी. जिसका मतलब, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) भी एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 7 मैच खेलेगी.
2. BCCI के मुताबिक प्रत्येक टीम टॉस के बाद अपने 11 प्लेयर्स की टीम चुनेंगी. इस नए नियम से यह फायदा होगा, कि टीम अपने बेस्ट प्लेयर्स को अपोनेंट टीम के मुताबिक चुन पाएगी. यह रूल सबसे पहले एसए 20 लीग में इस्तेमाल किया गया था, जिसमें हर टीम दो टीम शीट्स के साथ पेश होंगी. इन दोनों शीट्स में बॉलिंग करने वाले तथा बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट रहेगी.
3. इस बार के आईपीएल में अंपायर के अलावा डीआरएस (DRS) को थोड़े ज्यादा अधिकार दिए गए हैं. अगर कोई प्लेयर चाहे तो वहां नो बॉल या वाइड डिसीजन के लिए रिव्यू की मांग डीआरएस से कर सकता है. इस नियम के चलते पूरे मैच में नो बॉल और वाइट बॉल से जुड़ी कंट्रोवर्सी कम होगी.
4. इस बार के आईपीएल में टीम्स टॉस के बाद, अपने 11 खिलाड़ियों के नाम लेने के बाद, 5 सब्सीट्यूट के नाम बताएगी. इन पांचों सब्सीट्यूट में से कोई एक ही इंपैक्ट प्लेयर बन सकता है. इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर कोई भारतीय प्लेयर ही बन सकता है. लेकिन अगर किसी टीम में 4 से कम विदेशी खिलाड़ी हैं, तो उस टीम का इंपैक्ट प्लेयर कोई फॉरेन प्लेयर भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: "हारने के डर से नहीं खेलना चाहता है भारत पाकिस्तान में", पाकिस्तानी एक्स क्रिकेटर का बयान