स्टिंग ऑपरेशन में फँसे चेतन शर्मा पर बीसीसीआई जल्द से सकता है बड़ा फैसला

स्टिंग ऑपरेशन में फँसे चेतन शर्मा पर बीसीसीआई जल्द से सकता है बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का एक चैनल द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. स्टिंग ऑपरेशन की वायरल वीडियो में चेतन, भारतीय टीम के चयन के मसलों पर कई खुलासे करते नज़र आए. वहीं उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के विवाद पर भी बड़ा खुलासा किया.

चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद वह अब विवादों में घिरे हुए हैं. इस बीच यह ख़बरें आ रही हैं, कि बीसीसीआई उनपर जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है, कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुश्किल में फँसे चेतन शर्मा के भाग्य पर अंतिम फैसला लेने से पहले बीसीसीआई उनके उन्हें अपना बचाव करने का मौका दे सकती है. अब यहाँ सवाल यह उठ रहा है, कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा से पहले बीसीसीआई चेतन शर्मा को अगली चयन समिति की बैठक में शामिल होने की अनुमति देती है या नहीं. 

यहाँ पढ़ेंः चेतन शर्मा ने लिया सौरव गांगुली का पक्ष, विराट कोहली को बताया ‘झूठा’

ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशन में चेतन का पकड़ा जाना बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को पसंद नहीं आ रहा, लेकिन इस घटना के बाद मीडिया, भारतीय टीम और सेलेक्टर्स के बीच के संबंधों पर खराब प्रभाव पड़ सकता है. ऐसा कहा जा रहा है, कि इस स्टिंग के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी दोस्ताना संबंध साझा करने में सहज नहीं होगा. 

आपको बता दें, कि चेतन शर्मा ने अपने कथित स्टिंग ऑपरेशन के दौरान यह आरोप लगाया, कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद टीम में बने रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. चेतन ने यह तक बताया, कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया, कि बुमराह उस सीरीज को खेलने के लिए फिट नहीं थे, लेकिन वह फिर भी खेले.

Image Source


यह भी पढ़ेंः दिल्ली के इस स्टेडियम पहुँचे विराट कोहली, किया ‘नॉस्टेल्जिया’ का ज़िक्र

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com