Tokyo Paralympics 2020 News: Avani Lekhara ने दिखाया कमाल, निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक के साथ रचा नया इतिहास

Tokyo Paralympics 2020 News: Avani Lekhara ने दिखाया कमाल, निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक के साथ रचा नया इतिहास

भारत के लिए Tokyo Paralympics 2020 के छठे दिन मानो पदकों की बारिश हो रही है. पैरालंपिक खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं. रविवार को जहां भारत की Bhavina Patel ने टेबल टेनिस में रजत पदक अपने नाम करते हुए पदक पाने वाली भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी होने का इतिहास रचा था. वहीं आज भारत की Avani Lekhara ने शूटिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रचा.

दरअसल, Avani Lekhara ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता. सिर्फ यही नहीं उन्होंने यह पदक जीतने के लिए 249.6 का पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं 248.9 अंकों के साथ चीन की खिलाड़ी C.P Jhang ने रजत और 227.5 अंकों के साथ यूक्रेन की खिलाड़ी Irina Schetnik ने कांस्य पदक अपने नाम किया. सोमवार की सुबह ही उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में क्लास एसएच 1 के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. फ़ाइनल मुकाबले में उनकी इस ऐतिहासिक जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है. इस जीत के साथ Avani निशानेबाज़ी में भारत की पहली पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता बन गई हैं. पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष Deepa Malik ने भी उन्हें इस जीत पर बधाई दी.

Tokyo Paralympics 2020 में Avani की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने खुद, फोन पर उन्हें जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर भी लिखा, "शानदार प्रदर्शन Avani Lekhara. आपकी मेहनत और लगन से जीते हुए इस स्वर्ण पदक के लिए आपको बहुत बधाई. यह आपके जज़्बे की वजह से संभव हो पाया है. भारतीय खेल के लिए यह एक सुनहरा पल है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं." Avani Lekhara ने भी प्रधानमंत्री से बात करते हुए उनके साथ और हौसला बनाए रखने के लिए शुक्रिया कहा.

स्वर्ण पदक विजेता Avani Lekhara का जन्म 8 नवंबर, 2001 को राजस्थान में हुआ था. साल 2012 में एक दुर्घटना के बाद वे व्हील चेयर पर आ गईं थी. लेकिन उन्होंने निशानेबाज़ी को सिर्फ अपना शौक ही नहीं, बल्कि अपना प्रोफेशन बना लिया. उन्होंने साल 2015 में जयपुर में अपने निशानेबाज़ी का सफर शुरू किया. Covid-19 महामारी के इस दौर में भी वे घर पर रहकर Tokyo Paralympics 2020 की तैयारियों में जुटी रहीं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Tokyo Paralympics 2021 में Avani Lekhara के अलावा भी भारत ने कई और शानदार प्रदर्शनों के साथ पदक अपने नाम किए. इनमें Devendra Jhajharia, Yogesh Kathuniya और Sundar Singh Gurjar का नाम शामिल हैं. जहां Devendra और Sundar Singh ने भाला फेंक में रजत और कांस्य पदक जीता. वहीं Yogesh ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक अपने नाम कर लिया है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com