
Tokyo Paralympics 2020 में आज सुबह भारत ने फिर से पदकों की बौछार कर दी. भारतीय निशानेबाज़ Avani Lekhara ने इतिहास रचते हुए पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. Avani ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज Tokyo Paralympics 2020 में 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.
गौरतलब है कि, 30 अगस्त को Avani ने कमाल का प्रदर्शन देते हुए 10 मीटर एयर राइफल की क्लास SH1 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं अब उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल 3 पोज़ीशन SH1 स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक अपने नाम किया. Avani इस स्पर्धा में 445.9 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर काबिज़ रहीं. दूसरी ओर, इस स्पर्धा में चीन की Zhang Cuiping ने 457.9 अंको के साथ पहले स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक और जर्मनी की Hiltrop Natascha ने 457.1 अंको के साथ रजत पदक अपने नाम किया.
आपको बता दें, की Avani Lekhara किसी एक ओलंपिक और पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली और पैरालिंपिक के इतिहास में निशानेबाज़ी में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनको साल 2012 में शिवरात्रि के दिन हुई एक घटना से लकवा हो गया था. जिसके बाद अपने परिवार की हिम्मत और अपनी मेहनत के बलबूते पर पैरालिंपिक के मंच पर दो पदकों के साथ अपना परचम लहराया.
Avani Lekhara की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ट्विटर के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि, "Tokyo Paralympics में एक और शानदार प्रदर्शन. Avani Lekhara के शानदार प्रदर्शन से काफी उत्साहित हूं. कांस्य पदक घर लाने के लिए उन्हें बधाई. उनके भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं."
आपको बता दें, की Tokyo Paralympics 2020 में आज Avani द्वारा जीते पदक के साथ ही भारत की झोली में कुल 12 पदक आ चुके हैं. जिसमें 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं.