ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से भारत को दी शिकस्त, डब्ल्यूटीसी में किया क्वालिफ़ाई

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से भारत को दी शिकस्त, डब्ल्यूटीसी में किया क्वालिफ़ाई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में वापसी कर ली है. इससे पहले, भारत ने दोनों टेस्ट में जीत हासिल की थी, जिसमें वह अभी भी 2-1 से आगे है. इस जीत के साथ ही, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में क्वॉलीफाई कर लिया.

आपको बता दें, कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रनों की ज़रूरत थी. वहीं, शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

तीसरे दिन 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय टीम को पहले ओवर में बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को दूसरी गेंद पर ही आउट कर दिया. अश्विन की गेंद ख्वाजा के बल्ले से लगकर केएस भरत (K S. Bharat) के हाथों में चली गई और ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

यहाँ पढ़ेंः ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद मैदान पर डांस करते दिखे विराट कोहली, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5वें ओवर के बाद 1 विकेट पर 8 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद, ट्रेविस हेड (Travis Head) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को सँभाला. इस बीच, मार्नस लाबुशेन के खिलाफ अश्विन की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक शानदार कैच पकड़ा, जिस पर आउट की ज़ोरदार अपील को अंपायर ने नकार दिया. लेकिन विराट कोहली को पूरा भरोसा था, कि गेंद बल्लेबाज़ के बैट से लगी है. 

इसके बाद, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डीआरएस लिया. मगर स्नीकोमीटर और कैमरे में गेंद बल्लेबाज़ के दस्तानों के करीब से निकलानी दिखी लेकिन छुई नहीं. ऐसे में, मार्नस नॉट आउट हुए और भारत ने अपना डीआरएस गंवा दिया. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की, जिसमें ट्रेविस हेड 53 गेंदों पर 49 रन और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे. 

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट तीसरे मैच को लंच से पहले ही ख़त्म कर दिया. 76 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया, जहां कंगारू टीम ने 1 विकेट के नुक़सान पर 78 रन बनाए. इस जीत के साथ ही, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में वापसी कर ली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 2-1 से पीछे है. 

Image Source

यह भी पढ़ेंः डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दिए ग्रीन पिच होने के संकेत

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com