AUS vs NZ: वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारुओं ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारुओं ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

ICC टी20 विश्वकप में पहली बार ऐतिहासिक ट्रॉफी जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रातभर जश्न मनाया. बता दें, कि AUS vs NZ के बीच फ़ाइनल मुक़ाबले में विजेता ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्वकप में बाज़ी मारी है. वहीं, अब टीम के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, ICC के ट्विटर अकाउंट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न का एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो AUS vs NZ के बीच हुए फ़ाइनल मुक़ाबले के बाद का है. इस वीडियो में Matthew Wade अपना जूता निकालते दिख रहे हैं, फिर वह उसमें शैंपेन डालकर गटक गए. वहीं, इसके ठीक बाद Marcus Stoinis भी उसी जूते में शैंपेन डालकर पीते देखे जा सकते हैं. दोनों के इस अंदाज़ को देखकर सभी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

हालांकि, कई लोग इसे AUS vs NZ के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला जीतने के जश्न के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने इस जश्न की निंदा भी की है. इन्हीं में से एक, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने भी इस तरह के जश्न की आलोचना की है. Shoaib Akhtar ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, कि "क्या ये जश्न मनाने का थोड़ा घिनौना तरीका नहीं है?"

बता दें, कि Shoaib Akhtar ने ही नहीं बल्कि अन्य लोगों ने भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दी है. AUS vs NZ मुक़ाबले के बाद, सोशल मीडिया पर लोग, खिलाड़ियों से पूछ रहे हैं, कि ऐसे कौन जश्न मनाता है भाई?

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इस तरह जश्न मनाया है. इससे पहले भी टीम के कप्तान Aaron Finch समेत कई खिलाड़ियों ने जूते में बीयर का सेवन किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा एक रिवाज़ है, जिसे 20वीं शताब्दी से मनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के मोटो जीपी चालक Jack Miller ने 2016 में पहली प्रीमियर जीत के बाद इस तरह जश्न मनाया था. वहीं, इस रिवाज़ को Shoey नाम से भी जाना जाता है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com