BGMI Tournament Skyesports: 1 बजे शुरू होगी 24 टीमों के बीच 25 लाख के लिए घमासान टक्कर

BGMI Tournament Skyesports: 1 बजे शुरू होगी 24 टीमों के बीच 25 लाख के लिए घमासान टक्कर

पूरे ज़ोर-शोर से Skyesports Championship 3.0 चल रहा है. बीते दिन हीं BGMI के टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खत्म हुआ. BGMI का Skyesports Championship 3.0 में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. आपको बता दें, कि Skyesports Championship 3.0 ने BGMI के लिए 25 लाख रुपए के शानदार पूल कि घोषणा भी की है. भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में मूल कंपनी के अलावा दूसरी कंपनियों द्वारा आयोजित होने वाले किसी टूर्नामेंट की यह सबसे बड़ी इनामी रकम है. यहां कुछ टीमें मुकाबले में खुद को साबित करके आगे बढ़ी, तो कुछ और बेहतरीन टीमों को भी न्योता दिया गया. यानी कि अब टक्कर घमासान होने वाली है.

BGMI के क्वार्टर फाइनल में बहुत सारी टीमों को एलिमिनेशन झेलना पड़ा. जबकि कुछ टीमों ने डटकर अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह को पुख्ता किया. आपको बता दें, कि 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है, यह सभी क्वार्टर फाइनल में जीतकर आई हुए 8 टीमों के साथ मिलकर आपस में फाइनल के लिए मुकाबला करेंगी. इन सभी 24 टीमों को चार ग्रुप में बांट दिया गया है. हर एक ग्रुप के अंदर 6 टीमों को शामिल किया गया है. ग्रुप और टीमों के नामों की सूची इस प्रकार है-

Group AGroup BGroup CGroup D
Global eSports
Red Owl Gaming
Soul eSports
Aztec eSports
Revenante eSports
Initiative eSports
Godlike Gaming
7SEA eSports
Element eSports.
TSM FTX
Enigma Gaming
Skylightz Gaming
Revenge Esports
ForceOne x LegStump Esports
Team Tenacity
Team IND
Marcos Gaming
Esports Esports
Team Celsius
IYD x Team Tamilas
8Bit
Rush
OREsports
Galaxy Racer

Skyesports Championship 3.0 BGMI के सेमफाइनल मुकाबले

सेमीफाइनल के दौरान कई सारे रोचक मुकाबले होने वाले हैं, जिनपर दर्शकों की नज़रें गड़ी हुई हैं. BGMI के टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीम 7 अलग-अलग भाषाओं में Skyesports के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर होगा. यह मुकाबला आज दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें आगे के सफर में टिकी रहती हैं, क्योंकि अब सभी टीमें बराबर मज़बूत हैं. जीतने वाली टीम को 25 लाख की शानदार इनामी राशि दिया जाएगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com