The Great Khali Joins BJP: राजनीति में खलबली मचाने उतरे खली, हासिल की पार्टी की सदस्यता

The Great Khali Joins BJP: राजनीति में खलबली मचाने उतरे खली, हासिल की पार्टी की सदस्यता

भारतीय पहलवान The Great Khali उर्फ Dalip Singh Rana, World Wrestling Entertainment (WWE) की दुनिया में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ चुके हैं. वहीं अब यह पहलवान राजनीति के मैदान में भी दिखेंगे. गुरुवार को The Great Khali दिल्ली में Bharatiya Janata Party (BJP) में शामिल हुए हैं.

मशहूर पहलवान The Great Khali ने दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री Jitender Singh, BJP के राष्ट्रीय महासचिव Arun Singh और लोकसभा सांसद Sunita Duggal की मौजूदगी में BJP की सदस्यता हासिल की.

Aam Aadmi Party से जुड़ने की अटकलें थी तेज़


BJP में शामिल होने से पहले, The Great Khali का नाम Aam Aadmi Party (AAP) के साथ भी जोड़ा जा रहा था. करीब 3 महीने पहले, उन्होंने AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से मुलाकात की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में दोनों की मुलाकात को लेकर काफ़ी हलचल मची थी. उस वक्त यह अटकलें लगाई जा रहा थी, कि The Great Khali जल्द ही AAP से जुड़कर अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं अब BJP का हाथ थामकर उन्होंने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

The Great Khali ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ


BJP में जुड़ने के बाद, The Great Khali ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि “मैं BJP में शामिल होकर काफ़ी खुश हूं. मुझे लगता है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के लिए किया गया काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है. इसलिए मैंने सोचा, कि देश के विकास के लिए उनका हाथ मज़बूत किया जाए. मैं BJP की राष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं."

उन्होंने यह भी कहा, कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा देश को आगे ले जाने वाली विचारधारा है. पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी, उसे मैं पूरा करने के लिए तैयार हूं. मुझे कहीं भी जाने को कहा जाएगा, तो मैं जाऊंगा और पार्टी का प्रचार करूंगा. BJP अब मेरा परिवार बन चुकी है, इसलिए जितना संभव हो सकेगा मैं पार्टी का समर्थन करूंगा."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com