
उमेश पाल (Umesh Pal) के सनसनीखेज हत्याकांड में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में जेल में बंद सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad) को अपराध में शामिल चार हमलावरों में से एक दिखाया गया है. वहीं, कल सोमवार 27 फरवरी 2023 को प्रयागराज (Prayagraj) में एक मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) द्वारा एक आरोपी को मार गिराए जाने के बाद यह बात सामने आई.
फिलहाल आज उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक सदाकत खान (Sadaqat Khan) के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी तस्वीरें सामने आई. यूपी कांग्रेस ने इन तस्वीरें को शेयर करते हुए ट्विटर पर हिंदी में लिखा, “बीजेपी हो या एसपी. अगर दोनों अपराधियों की उंगली पकड़ने में शामिल हैं, तो वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.”
https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1630436027944013824?t=OdB75ZonhMzhu3swzIS8rA&s=19
आपको बता दें, कि उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल (Raju Pal) की साल 2005 में हुई हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह थे और 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हमलावरों ने उसके घर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. वहीं, डॉन से पूर्व सपा सांसद बने अतीक अहमद साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी हैं.
यहां पढ़ें: “सीबीआई पर राजनीतिक दबाव”- मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल
आपको बता दें, कि वारदात के सीसीटीवी फुटेज में 6 से 7 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही. इतना ही नहीं, पेशे से वकील उमेश पाल पर हमला करने के लिए हमलावरों ने दो कारों और एक बाइक का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें उमेश को मुहैया कराया गया गनर भी घायल हो गया.
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल सोमवार को प्रयागराज में एक मुठभेड़ में एक आरोपी अरबाज (Arbaaz) को मार गिराया था. पुलिस उपायुक्त नवेंदु कुमार (Navendu Kumar) ने बताया, कि अरबाज जो हमलावरों द्वारा पाल पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई सफेद एसयूवी का चालक था, एक खुफिया सूचना के बाद पुलिस टीमों से घिरा और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी.
गौरतलब है, कि उमेश पाल इस मामले में अतीक और अन्य के खिलाफ एक अहम गवाह थे. अतीक वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में है और 24 फरवरी 2023 की हत्या में भी उनके शामिल होने का संदेह है. वहीं, अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और सपा द्वारा हत्या के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने के बाद माफियाओं को नष्ट करने की कसम खाई थी.
यह भी पढ़ें: हैक हुआ टीएमसी का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने बदला नाम और लोगो