‘ऑपरेशन दोस्त’ के अंतर्गत भूकंप प्रभावित तुर्की पहुंचा भारत से छठा विमान

 ‘ऑपरेशन दोस्त’ के अंतर्गत भूकंप प्रभावित तुर्की पहुंचा भारत से छठा विमान

भारत से राहत सामग्री और बचाव दल के साथ एक और विमान तुर्की पहुंचा, जहां तुर्की और सीरिया में आए 5 भूकंपों में 15000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हुए हैं. राहत प्रयासों में मदद के लिए भारत, अब तक ‘ऑपरेशन दोस्त’ (Operation Dost) के तहत 6 उड़ानें भेज चुका. आपको बता दें, कि भारत ने इस विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया को सहायता देने के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है. 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने कहा, कि राहत प्रयास में तैनाती के लिए और अधिक खोज और बचाव दल, डॉग स्क्वॉड, आवश्यक खोज और पहुंच उपकरण, दवाएं और चिकित्सा उपकरण तुर्की पहुंच गए हैं. आपको बता दें, कि 7 फरवरी 2023 को भारत ने तुर्की को राहत सामग्री, 30 बिस्तरों वाला एक मोबाइल अस्पताल और चार सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों में विशेष खोज और बचाव दल भी भेजा था. 

इसके अलावा, भारत ने भारतीय वायु सेना के सी-130 जे विमान पर सीरिया के लिए राहत सामग्री भी भेजी. इनमें सीरिया को भेजे गए पोर्टेबल ईसीजी मशीन, रोगी मॉनिटर और अन्य आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं सहित आपातकालीन दवाएं और उपकरण शामिल हैं.

यहां पढ़ें: दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया आया 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

फिलहाल तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 15000 को पार हो चुकी. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सीरिया के अंदर लगभग 11 मिलियन लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं और उनमें से 4 मिलियन लोग साफ पानी और भोजन जैसी बुनियादी मानवीय जरूरतों के लिए सहायता एजेंसियों पर निर्भर हैं.

भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल (Firat Sunel) ने कहा, “ऑपरेशन दोस्त एक प्रतीकात्मक ऑपरेशन है. यह पहले ही साबित कर देता है कि हम दोस्त हैं. हमें अपने संबंधों को और गहरा करना होगा." आगे उन्होंने यह भी कहा, कि “ऑपरेशन दोस्त एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑपरेशन है. यह दोस्ती का ऑपरेशन है. यह ऑपरेशन भारत और तुर्की के बीच हमारी दोस्ती को दर्शाता है और दोस्त हमेशा एक दूसरे की मदद करते हैं.”

Image Source


यह भी पढ़ें: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 7,926 के पार

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com